
चांपा । चांपा नगर की बहू ने मिसेज इंडिया का खिताब जीतकर शहर के साथ ही जिला, प्रदेश व देश को गौरवान्वित किया है। देश भर से आए 75 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ती हुई इस बहू ने मिसेज इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम किया। इस उपलब्धि से परिवार के साथ ही शहर में खुशी का माहौल
है। प्रेस क्लब चांपा के वरिष्ठ सदस्य और छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के जिला संरक्षक चांपा निवासी राजेश तिवारी एवं श्रीमती अनिता तिवारी की बहू श्रीमती चेतना जोशी तिवारी पति निलेश तिवारी (विक्की) ने इस खिताब को हासिल करने के लिए काफी मेहनत किया था। उनकी लगातार मेहनत, धैर्य और लगन के चलते चेतना इस मुकाम पर पहुंची है। मूलतः इंदौर में पली-बढ़ी और चांपा विक्की से ब्याही गई चेतना ने यह खिताब जीतकर चांपा शहर का गौरव बढ़ाया है। चेतना अब श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 13 से 19 जुलाई तक आयोजित मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में अपनी प्रेजेंट्स दे रही हैं और उम्मीद है इस खिताब को जीतकर इंडिया का नाम रौशन करेंगी। चेतना की इस उपलब्धि पर परिजन सहित लोगों ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।