जैन तीर्थ नैनागिरि में होने वाले सिद्ध चक्र महामंडल विधान की तैयारियां अंतिम चरण पर भव्य होगा आयोजन।

विनोद कुमार जैन

बकस्वाहा / – बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ नैनागिरि में आगामी 10 जुलाई से 16 जुलाई 2023 तक श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित होने जा रहा है,जिसकी तैयारियां अंतिम चरण मे चल रही है,विश्व शांति महायज्ञ के आयोजन से कार्यकर्ताओं मे उत्साह है ।


श्री श्री 1008 सिद्धचक्र महा मंडल विधान आयोजक विनोद कुमार, सुरेन्द्र कुमार, पूर्व पार्षद जितेंद्र कुमार जैन छोटू बड्डू ने बताया कि वरदत्तादि मुनिराजों की निर्वाण तथा तीर्थंकर पार्श्वनाथ की समवशरण स्थली श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र (रेशंदीगिरि) नैनागिरि में आयोजित होने वालें सिद्ध चक्र महामंडल विधान व विश्व शांति महा यज्ञ मे विधान आचार्य प्रवचन मंणी, युवा प्रतिष्ठाचार्य, ज्योतिषचार्य पंडित मुकेश शास्त्री “विनम्र” जी गुरू ग्राम हरियाणा का सानिध्य प्राप्त होगा,, संगीत की स्वर लहरियो के लिये श्री अखिलेश जैन “अखिल” का सानिध्य मिलेगा।

बाहर से आने बाले सभी महानुभाव को सुविधाजनक आवास की व्यवस्थित की गयी है ।पेयजल,स्वास्थ्य, साफ सफाई, विद्युत, सुरक्षा, व्यवस्था रहेगी। सिद्ध क्षेत्र नैनागिर के आयोजन मे आवागमन हेतू 09/07/2023 से 16/07/2023 तक आयोजको द्वारा स्पेशल गाडीयो की व्यवस्था की गयी है। बकस्वाहा, दलपतपुर, बम्हौरी से आने जाने के लिये गाडी उपलब्ध रहेगी।

श्री विनोद कुमार, सुरेन्द्र कुमार “बड्डू”, पूर्व पार्षद जितेन्द्र कुमार “छोटू” व श्री स्व. लट्टू लाल जी के समस्त परिवार ने सभी महानुभावों से सहयोग एवं आयोजन मे पधारने की अपील की है