पुलिस अधीक्षक ने किया बकस्वाहा ब्लॉक का दौरा

जैन मंदिरों की चोरी की घटना का लिया जायजा,नगर के लोगो से की सहयोग की अपील बक्सवाहा जैन मदिर की चोरी का खुलासा करने अलग से बनेगी टीम। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा/ छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी बुधवार को अचानक बक्सवाहा ब्लॉक के नैनागिर पहुंचे बहॉ नवनिर्मित पुलिस चौकी का निरिक्षण किया वहीं नैनागिर मे विगत दिनो हुई जैन मंदिर मे चोरी की घटना कि बारीकी से जानकारी ली। नैनागिर से बम्हौरी पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बहा भी जरूरी जानकारी ली और बकस्वाहा को रवाना हुये।

बकस्वाहा मे सात सौ वर्ष पुराने मुनिशुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचकर विगत दिनो हुई चोरी की घटना की जानकारी ली, मौके का निरीक्षण किया और उपस्थित जनसमूह से चर्चा की।

विगत दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस खुलासा करने में नाकाम रही घटना के बाद से बकस्वाहा मे जैन समुदाय सहित सर्व समाज ने धार्मिक स्थलो पर हो रही चोरी घटनाओ से रोष व्याप्त है।