पूर्व नपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने की भोजपुर स्कूल को पीएम श्री योजना में शामिल करने की मांग, कलेक्टर को लिखा पत्र…

चांपा। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कलेक्टर को पत्र लिखकर भोजपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को प्रधानमंत्री श्री स्कूल योजना शामिल करने की मांग की है।

आपकों बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन पीएम श्री योजना को शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से पूरे भारत में 14500 पुराने स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से अपग्रेड किए गए स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका अपनाया जाएगा। इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक अवसंरचना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में बताया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने हाल के वर्षों में शिक्षा क्षेत्र को बदल दिया है, उन्हें यकीन है कि पीएम श्री स्कूल एनईपी की भावना से पूरे भारत के लाखों छात्रों को लाभान्वित करेंगे। पूर्व नपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कलेक्टर को लिखे अपने पत्र में कहा है कि हर ब्लाक में स्कूल खोला जाना है। इसी आधार पर बम्हनीडीह विकासखंड के चांपा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोजपुर को पीएम श्री योजना में शामिल करने की मांग की गई है।