अमित सिंह भीटी अम्बेडकरनगर
अम्बेडकरनगर। ग्राम पंचायत मुकुन्दीपुर के केवटाही ग्राव मे खडजा उखाडने के मामले में पचायत विभाग व पुलिस की मिली भगत से दोषियों पर कार्यवाही नही किए जाने को लेकर शिकायत कर्ता अमित सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की इस तरीक़े की लापरवाही प्रशासन पर गम्भीर सवाल खडे करती हैं ।आपको बता दे की ग्राम पंचायत सचिव उमाशंकर सिंह ने विडिओ भीटी व एडीओ पचायत के निदेशा अनुसार एससो महरुआ को लिखित तहरीर देकर मामले से दो दिन पूर्व अवगत करा दिया था ।जिसमे विजय कुमार सिंह पुत्र राम नरेश सिंह निवासी केवटाही के विरुद्ध सरकारी सम्पत्ति के नुकसान व अन्य कई धाराओं में मुकदमा पजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करने का निदेश दिया ।इस बावत अमित सिंह ने जब कल एससो महरुआ विवेक वमा से जानकारी मागी तो उन्होंने ने कहा की सचिव कौन होते है जो मुझे मुकदमा लिखने को कहे ।साथ ही उन्होंने यह भी कहा की विडिओ भीटी पुलिस अधीक्षक को सूचित करें और अधीक्षक साहब मुझे आदेश करे तब मै मुकदमा लिखूंगा ।आपको बता दें की बिडीओ भीटी ने अपने आदेश की प्रति व चाज आख्या के साथ पचायत विभाग के अपराध नियमवाली के तहत लागू की जाने वाली धाराओं का हवाला देते हुए उपरोक्त सब की प्रति सलग्न कर बाकायदा पत्र बना कर सचिव के माध्यम से कार्यवाही हेतु महरुआ थाने पर भेजा था ।इसी सम्बंध में जब हमारे सवातदाता ने सचिव से बात की तो उन्होंने ने कहा की पुलिस को मामले से अवगत करा दिया गया है ।पुलिस और प्रशासन के इस गोल मटोल जबाब से मामला उलझ कर रह गया है । आखिर कार्य प्रशासन कार्यवाही करने से आनाकानी क्यों कर रहा है । सूत्रों के हवाले से खबर मिली है की प्रशासन दोषियों से मोटी रकम लेकर मामले को दबाने का प्यास कर रहा है । हमारे सवातदाता से बात करते हुए अमित सिंह ने बताया की दो दिन के अन्दर अगर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गयीं तो वै न्यायालय की शरण लेगे और पचायत विभाग व पुलिस प्रशासन के विरूद्ध कार्यवाही की अपील करेंगे साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा की जब तक न्यायालय नहीं मिल जाता तब तक समाजिक न्याय की ये लडाई जारी रहेगी ।जरूरत पडी तो गाँव वालो के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट पर अनिस्चित कालीन धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा ।अब यह देखना है की प्रशासन कब अपनी जिम्मेदारी समझता है और कार्यवाही करता है ।खबर लिखे जाने तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है।