
ग्राम कुरदा की जनप्रतिनिधि दीपिका शिन्दे ने ग्रामवासियों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया
विषयान्तर्गत जानकारी हो कि चाम्पा बिर्रा ओवरब्रिज का काम काफी लंबे समय से चल रहा है । जिसके कारण प्रशासन ने हैवी वाहनों का रूट डायवर्ट करते हुए कोरबा से आने जाने वाली गाड़ियों के लिए चाम्पा -कुरदा - गौरवपथ रोड को अस्थाई समाधान के रूप में चयनित करते हुए इस पर गाड़ियाँ दौड़ानी शुरू कर दी। परन्तु वजनी गाड़ियों के परिचालन से धीरे धीरे ग्राम कुरदा की सड़कों का हाल खस्ताहाल हो गया। गाड़ियों का आवागमन लागातार जारी है किन्तु जिम्मेदारों ने इस सड़क की कभी सुध नही ली है जिसके कारण आम जनमानस काफी परेशान है तथा आए दिन वहाँ कई हादसों की खबर भी आती रही है । इसी जनसमस्या पर मुखर होते हुए ग्राम कुरदा की वार्ड पंच व भाजपा की महिला मोर्चा की जिला मंत्री श्रीमती दीपिका शिन्दे ने स्थानीय एस डी एम को ज्ञापन सौपकर खस्ताहाल सड़क के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से चाम्पा से ग्राम कुरदा के बीच के रोड की स्थिति काफी खराब है । जनपद स्कूल करदा (बाजार चौक) के सामने की सड़क पर सड़को पर काफी बड़े बड़े गड्ढे है जिस पर काफी पानी भरा हुआ है, जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। ज्ञात हो कि उस विद्यालय में छोटे -छोटे बच्चे पढ़ने आते है तथा उसी भवन में ही आंगनबाड़ी भी संचालित है,तथा प्रत्येक शुक्रवार को वहां साप्ताहिक बाजार भी लगता है ,जहां कुरदा के अतिरिक्त चाम्पा सिवनी, महुदा उच्छभित्ति इत्यादि से भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं। अतः यह काफी संवेदनशील विषय है। इसी तरह छुईहा तालाब के पास भी सड़को पर गड्ढे और पानी भराव की समस्या है, आये दिन वहाँ हादसे हो रहे है । अतः बारिश के मौषम व नागरिकों के जानमाल को ध्यान में रखते हुए मांग किया है कि उक्त सड़को की तत्काल मरम्मत करते हुए उसे आम जनमानस के लिए सुगम आवागमन मार्ग बनावें।इस अवसर पर नीलेश देवांगन, दिनेश पटेल, मोहन देवांगन, राहुल रात्रे, लक्ष्मी पटेल उपस्थित थे