चाम्पा कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव मनाने छात्रों को किया गया जागरूक

“”महाविद्यालय प्रशासन व राष्ट्रीय सेवा योजना के पास नही था एक भी तिरंगा”””” ज्ञात हो की चाम्पा के शासकीय मयूरध्वज महारानी राजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया गया।इस मौके पर चाम्पा कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक बी दी दीवान ने छात्रों से कहा कि हम सब भाग्यशाली हैं जो आजादी के 75 वी वर्षगांठ को अपने आँखों से देखेंगे और उस जश्न में शामिल होंगे । इसलिए प्रत्येक भारतीय का यह कर्तव्य है कि इस अमृत महोत्सव को पुरे मनोयोग के साथ मनावें। उन्होंने कहा कि देश को विकास व तरक्की के पथ पर ले जाने की जिम्मेदारी नवीन युवा वर्ग की है और विशेषकर पड़े लिखे छात्रों की, इसलिए हमें अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित करना चाहिए । श्रीमती भारती शर्मा ने कहा कि यह अमृत महोत्सव में जन जन को शामिल करने की जिम्मेदारी हम सबकी है । ज्ञात हो कि महाविद्यालय प्रशासन के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा यह जागरूकता कार्यक्रम रखा गया था किंतु पूरे आयोजन के दरमियान वहाँ तिरंगे झण्डे की कमी दिखी। यदि इस जागरूकता कार्यक्रम में तिरंगा झंडा भी नजर आता तो शायद इसका प्रभाव और महत्व और भी ज्यादा होता । वैसे तिरंगे झण्डे के साथ अन्य आयोजन संबन्धी व्यवस्था करना कार्यक्रम प्रभारी की होती है। कार्यक्रम का जो मुख्य उद्देश्य था वही अभियान के दौरान गायब रहा। इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक बी डी दीवान,श्रीमती भारती , कार्यक्रम प्रभारी बंजारे , के साथ महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।