विश्व धरोहर दिवस पर परिजनों के संरक्षण को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन

विश्व धरोहर दिवस पर परिजनों के संरक्षण को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन

रिपोर्टर रवि बंसवाल, मसूरी।

मसूरी : राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन द्वारा नगर पालिका परिषद मसूरी के सभागार में विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर पांडुलिपियों के संरक्षण को लेकर जागरूकता शिविर और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने कहा कि हमें अपनी धरोहर को बचाने के लिए आगे आना होगा और सभी लोगों के प्रयास से हमें अपनी धरोहरों को बचाने की आवश्यकता सकता है जिस पर संस्था द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं इस अवसर पर विभिन्न विभूतियों को सभी सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे टिहरी नरेश महाराजा मनुजेंद्र शाह ने कहा कि हमारा इतिहास के साथ ही हमारी विरासत को सवारने कीजिए संस्था द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को हमारे इतिहास की सही जानकारी चाहिए
इस अवसर पर इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने कहा कि हमारी फिल्म अमेरिका और अन्य देशों को अपना आइडियल मानने की है जबकि भारतवर्ष का इतिहास एवं भारतवर्ष की संस्कृति सबसे पुरानी है हमें उसे बचाना होगा इसके लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं