नेत्रहीन युवतीओं के खेला क्रिकेट मैच
रिपोर्टर – रवि बंसवाल, मसूरी।
मसूरी : पर्यटन गाँव बंगलो की कांडी में एक अनोखा क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें हिमालयन सहासिक संस्थान कैंपटी में उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा आपदा परियोजना के अंतर्गत रुद्रप्रयाग जिले के 25 सदस्य व दिल्ली की नेत्रहीन युवतियों द्वारा पर्यटन गाँव बंगलो की कांडी में एक क्रिकेट मैच खेला गया.. जिसमें नेत्रहीन युवतियों ने विशेष रूप से एक नया आयाम दिखाया है कि किस प्रकार से कोई भी व्यक्ति सब काम कर सकता है और उसके सामने उसका अंधापन या अन्य किसी प्रकार की कमजोरी कोई अपवाद का कारण नहीं हो सकती है हर व्यक्ति साहस और धैर्य के साथ काम करेगा तो किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं
इस मौके पर संस्थान के निदेशक एसपी चमोली जी ने कहा कि दिल्ली से आई नेत्रहीन बालिकाओं ने हम सबको एक नजरिए से देखने का मौका दिया है कि हर व्यक्ति जीवन की कठिन से कठिन चुनौतियों को भी पार कर सकता है और किसी से भी सामना कर सकता है उन्होंने कहा केवल उसके अंदर धैर्य और साहस होना चाहिए