ब्यूरो रिपोर्ट, सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर गर्मी बढ़ते ही ग्रामीण क्षेत्रों मे बढ़ा मच्छरों का प्रकोप विभाग है उदासीन
सुल्तानपुर। धनपतगंज ब्लॉक अंतर्गत बघराजपुर गाँव सहित आस पास के गाँवो में मार्च का महीना आरंभ होते ही मच्छरों का प्रकोप व्यापक पैमाने पर बढ़ गया है़ मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से जहां आम जन खासे परेशान हैं,वहीं विभागीय पदाधिकारी व कर्मचारी उदासीन बने हुए है गांव में मच्छरों को रोकने के लिए दवा का छिड़काव ना होने से
गांव मे मच्छरों का आतंक व्यापक पैमाने पर फैला हुआ है़ जो कि आम जन के लिए परेशानियों का सबब बन चुका है़ रात तो रात,दिन में भी मच्छर लोगों का खून चूसने से परहेज नहीं कर रहा है़ हाल यह है कि अपने घर के भीतर भी चैन से नहीं बैठ पा रहे हैं.
वहीं मच्छरों के भनभनाहट में बच्चों को पढ़ाई करने में भी काफी बाधित होना पड़ रहा है़ वहीं लोगों को मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के कारण मलेरिया,डेंगू, चिगकनगुनिया, कालाजार सहित अन्य प्रकार की संक्रामक बीमारियों की भी चिंता सताने लगी है़
विभाग बना है उदासीन
एक ओर जहां मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से लोगों की परेशानी लगातार बढ़ते जा रही है़ वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग प्रशासन मौन पड़ी हुई है.
मच्छरों के रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में दवा का छिड़काव नही करवाया जा रहा है़ ऐसा प्रतीत होता है कि विभागीय पदाधिकारी तथा कर्मचारी लोगों के संक्रामक बीमारी के शिकार होने का इंतजार कर रहे हैं.
हाल यह है कि लोग मच्छरों के आतंक से काफी दहशत में हैं. मच्छरों के रोकथाम के लिए क्वायल व लिक्विड भी अब प्रभावकारी साबित नहीं हो पा रहा है़ ऐसे में लोगों को अब खुद से बचाव के रास्ते तलाशने की जरूत है़