संवाददाता, जांजगीर-चाम्पा।
होली के दिन सूजे से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, घटना को अंजाम देने के बाद हो गया था फरार, मुलमुला पुलिस की कार्रवाई
जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के डिघोरा गांव में पुरानी रंजिश पर बोरा सिलने वाले सूजे से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वारदात के बाद आरोपी शख्स फरार हो गया था, वहीं घायल व्यक्ति को गम्भीर हालत होने पर पामगढ़ अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.