2 अक्टूबर 2024 को चौधरी श्याम सिंह सरस्वती विद्या मंदिर वैराफिरोजपुर के वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

सोमदत्त तिपाठी, बुलंदशहर। 2 अक्टूबर 2024 को चौधरी श्याम सिंह सरस्वती विद्या मंदिर वैराफिरोजपुर के वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अतिथि भीमराव अंबेडकर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर सदानंद प्रसाद जी एवं अति विशिष्ट अतिथि डॉक्टर संजीव त्यागी जी उपस्थित रहे। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि और अतिथि जी ने स्कूल बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास के लिए अपने विचार रखें। संजीव त्यागी जी ने स्कूल में ऑफिस बनवाने के लिए 1 लाख 51 हजार रुपए का सहयोग किया है। यह ऑफिस 26 जनवरी 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। स्कूल शिक्षा कमेटी की तरफ से अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान गणमान्य लोगों के द्वारा किया गया। कमेटी की तरफ से धन्यवाद श्री अरुण त्यागी जी महामंत्री अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण समाज गाजियाबाद के द्वारा किया गया। इस मौके पर श्रीमती मीनाक्षी त्यागी दिल्ली से, एडवोकेट वरुण त्यागी गाजियाबाद से, मुरादनगर से विपिन त्यागी खरखोदा से कमलेश श्रीमती कमलेश त्यागी और गांव के भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।