शराब के नशे में पिता ने पुत्र पर चाकू से गले में किया कई वार, पुत्र की मौत

मनोज तिवारी, ब्यूरो, प्रमुख अयोध्या :  जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र के रमई इंदारा गांव में एक पिता ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, इसके बाद शराब के नशे में धुत्त पिता जगदीश रावत ने अपने 32 वर्षीय बेटे रिंकू रावत के गले पर चाकू से कई वार किया। बेटा रक्षाबंधन पर घर आया था, वह बाराबंकी के दरियाबाद में नौकरी करता था। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी पिता की तलाश कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पटरंगा थाना क्षेत्र के रमई इंदारा गांव रिंकू रावत परिवार के साथ रहता था। पिता और बेटे दोनों अलग-अलग मकान है। मृतक रिंकू के तीन बेटे व दो बेटियां हैं। रिंकू बाराबंकी के दरियाबाद में एक मुर्गी फार्म पर नौकरी करता था। रक्षाबंधन का त्यौहार होने पर घर आया था।

पुलिस के मुताबिक “पिता जगदीश रावत शराब के नशे में धुत था। इस दौरान मामूली बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पिता जगदीश ने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। पिता ने रिंकू के गले पर कई वार किया। इससे वह लहुलुहान हो गया। जिसके पास के चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सीओ आशीष निगम ने बताया ” पटरंगा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी मथुरा की तहरीर पर आरोपी ससुर जगदीश प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।