दिल्ली पुलिस से एसीपी वीरेंद्र पुंज ,डॉक्टर अमित और आर डब्लू ए सब्जी मंडी मौजपुर मेंबर्स द्वारा किया गया पौधे वितरितपढ़ाई के साथ पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी, बच्चो को एसीपी वीरेंद्र पुंज ने पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया

नई दिल्ली – हनी महाजन 07 जुलाई को जैन स्नाथक में सुबह 8 से 10 बजे के बीच करीब मोहल्ला सुधार एवं सुरक्षा समिति, जौनपुर द्वारा 200 पेड़ वितरित किए गए। 200 से ज्यादा नागरिकों ने भाग लिया जिन्हें न केवल पौधे वितरित किए बल्कि उन्हें भी अपने परिवार सहित आगे समाज में लोगो को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। एसीपी वीरेंद्र पुंज ने अपने विचार सांझा किए साथ ही पर्यावरण सुरक्षा और मनुष्य के जीवन में सीधा संबंध है। लेकिन आजकल मनुष्य वन नष्ट कर के और कृषि योग्य भूमि को अपने अंधे लालच में बेच कर अट्टालिकाएं खड़ी करने में ये भूल गया कि इसका प्रकारती के संतुलन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया की एक पेड़ एक जीवन पेड़ लगाए जीवन पाए , पेड़ न होंगे वन न होंगे वन न होंगे वर्षा न होगी वर्षा न होगी नदियां न होंगी नदियां न होंगी जल न होगा जल न होगा , कल जीवन न होगा जैसा बोएंगे वैसा ही कल सामने आयेगा. कानून प्रकृति का है कायदा कंक्रीट के जंगल बंद करो यही समय है सही समय है पर्यावरण में होने वाले तापमान परिवर्तन को केवल पेड़ लगाकर ही यथास्थिति बरकरार रखी जा सकती है। लगातार आग लगने के कारण नष्ट होते वन और प्राकृतिक संपदा को बचाए।वही आर डब्लू ए द्वारा अपने क्षेत्र में खुले में कूड़ा न फेंकने के स्थान पर इसके सही निस्तारण के लिए किए गए उपायों की सभी ने सराहना की। ए.सी.पी.पुंज ने सभी प्रतिभागियो को उनकी जागरूकता और भागीदारी के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किये उन्होंने सभी का हौसला बढ़ाया और कहा जब भी उन्हें कहा जब भी उन्हें कोई संदेह हो तो वह इस सर्टिफिकेट को निकलकर देखें, इससे उनमें नई ऊर्जा और साहस का संचार होगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासीयो पर्यवरण और सुरक्षा को लेकर जागरूक किया उन्होंने कहा की प्रदेशभर में भीषण गर्मी का दौर जारी है. गर्मी को देखकर अब लोग भी जागरूक होने लगे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से पेड़ पौधे लगाने की जानकारी भी दे रहे हैं. लोगों के द्वारा संदेश दिया जा रहा है कि पेड़ पौधे हैं तो गर्मी भी कम पड़ेगी और बरसात भी अधिक होगी. दूसरी और सुरक्षा समिति की बात करें तो सुरक्षा समिति भी पेड़-पौधों को स्कूली बच्चों की सहायता से घर-घर पहुंचाने के कार्य में लगा हुआ है. ए.सी.पी.पुंज ने बताया की स्कूली बच्चों को पांच-पांच पौधे वितरण किए जाएंगे. जिनके माध्यम से हर परिवार तक यह पौधा पहुंच सके क्योंकि स्कूलों में हर परिवार के बच्चे पढ़ाई करने के लिए आते हैं तो आसानी से हर परिवार के बच्चों के हाथों परिवारों तक पौधे पहुंच जाएंगे. जिससे पौधों को लेकर बच्चों में उत्साह रहेगा और वह पौधे के प्रति काम करते रहेंगे और उनके साथ में मिलकर परिजन भी कार्य करेंगे जिससे पौधे लगे के बाद बड़े हो सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *