एक भाई ने बेचीं जमीन तो दूसरे भाई ने जहर खाकर की जीवन लीला समाप्त।
छतरपुर :- ईशानगर थाना अंतर्गत आने बाले सलैया गाँव में एक 62 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने जहर खा कर जीवन लीला समाप्त कर ली मिली जानकारी के अनुसार सलैया निवासी दिबिया रैकबार उम्र 62 साल तीन भाई थे कुछ वर्ष पहले इनके पिता जी ने दिल्ली में एक प्लॉट ख़रीदा था जिस को मजले भाई ने दूसरे भाइयों को ना देकर खुद अकेले ने हड़प लिया और मकान बना कर वहीं दिल्ली में निवास करने लगा चूकि मृत व्यक्ति दिबिया रैकवार सबसे बड़ा था और छोटा भाई मृत भाई के पास रहता था मृत व्यक्ति ने कुछ वर्ष पहले गाँव की बिबादित जमीन पर पैसा लगा कर छुड़वाया था जिसके बाद जमीन का बटवारा हुआ और वो ज़मीन जो उसने पैसे लगाकर किसी से छुड़वाई थी वो ज़मीन उसके मजले भाई के हिस्से में आई और मजले भाई ने खुद के भाई को वो ज़मीन ना बेंच कर अन्य व्यक्ति को बेंच दी इसी बात का उसको सदमा बैठ गया।

साहब मेरी जमीन की रजिस्ट्री रुकवा दो।
मृत व्यक्ति ईशानगर थाना गया था रजिस्ट्री रुकवाने की अर्जी लेकर पर वहा पर भी उसको मायूसी के साथ खाली हाथ लौटना पड़ा।
इसके बाद जिस व्यक्ति ने ज़मीन ख़रीदी उसके सामने मृत व्यक्ति रोता और गिड़गिड़ाता रहा इसके बाद वो खुद को मारने की धमकी भी देता रहा और लोगो से कहता रहा की जिसने मेरी ज़मीन ख़रीदी उसीकी वज़ह से हम जहर खा रहें हैं पर किसी ने उसकी एक ना सुनी और कुछ समय बाद उसी व्यक्ति के घर के सामने उसने जहर खाकर तड़प तड़प कर अपनी जान दे दी ।