पेन्टिंग बच्चो मे भाषा, साक्षरता और आत्म विश्वास पैदा करती है :- आर्टिस्ट आस्था जैन।

बच्चो ने शिविर मे पेन्टिंग सीख कर दीवारो मे अपने उद्गार प्रगट किये
पैतालिस बच्चो ने पेन्टिंग की बारीकियों को समझा।

||विनोद कुमार जैन||
बकस्वाहा :- नगर के सीएम राइज विधालय मे तेरह दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था के प्राचार्य आर के ताम्रकार के मुख्य आतिथ्य मे इस समर कैंप को एक मई से तेरह मई तक के लिये प्रांरभ किया गया था।

जिसमे खेल संगीत और आर्ट कला (पेन्टिंग) के बिषयो का लिया गया था जिसमे कुल 92 बच्चो ने भाग लिया। पेन्टिंग के लिये आर्टिस्ट आस्था जैन बच्चो को पेन्टिंग की बारीकियों को सीखा रही है।

और लगभग दस दिन बीत जाने पर पेन्टिंग सीखने बाले बच्चो ने स्कूल कि बाऊन्डीबाल से ले कर क्लास रूम तक को पेन्ट कर डाला।
आर्टिस्ट आस्था जैन ने बताया की इस शिविर मे पेन्टिंग सीखने के लिये वेदिका, राधिका, दिव्या, दीपांशी, अंशिका, नैंशी,चंद्रमणि, माही और साक्षी सहित पैतालिस बच्चो ने भाग लिया गया। पेन्टिंग बच्चो का आत्म-सम्मान बढ़ाती है और बच्चो को कौशल के नए स्तर तक पहुंचने के लिए प्रेरित करती है ।

पेंटिंग एक आरामदायक, खुला वातावरण भी तैयार करती है जहां कलाकार अपनी रचनात्मकता का पता लगाने के लिए सुरक्षित महसूस करते हैं। कलात्मक कौशल को बढ़ाने और विस्तारित करने का पुरस्कार उपलब्धि की भावना पैदा करता है।
आत्मविश्वास पैदा करती है पेन्टिंग आस्था जैन ने कहा की हमारी कला पाठ बच्चों को लगातार प्रमुख कौशल विकसित करके आत्मविश्वास बनाने में मदद करती हैं। दृढ़ता, सहानुभूति, धैर्य, प्रतिबद्धता और कई अन्य गुण तब विकसित हो सकते हैं जब एक बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशंसा प्राप्त करता है।

शिविर मे पेन्टिंग की बारीकियों को सीख कर बच्चो द्वारा विधालय की दिवारों पर अपने उद्गार व्यक्त किये है
शिविर का समापन तेरह तारीख को भब्या आयोजन के रूप मे किया जायेगा और प्रतिभावान बच्चो को पुरस्कार वितरण व सम्मानित किया जायेगा ।