राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर निपटे 4969 मुकदमे

राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर निपटे 4969 मुकदमे

ब्यूरो रिपोर्ट – सक्सेस मीडिया न्यूज

चित्रकूट12 मार्च 2022। जनपद कचहरी में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष व इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य संरक्षक/न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर की मौजूदगी में किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला जज राधेश्याम यादव की अध्यक्षता में हुए आयोजन में सुलह-समझौते के आधार पर कुल 4969 मुकदमों का निस्तारण किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष व हाईकोर्ट के मुख्य संरक्षक/न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर ने कहा कि इस आयोजन का मकसद अदालतों में मुकदमों का बोझ कम करना है, जिससे लोगों को कम समय में सस्ता और सुलभ न्याय मिल सके। इस दौरान जिला जज राधेश्याम यादव ने एक इजरा वाद का निस्तारण कर 80 हजार रुपये संबंधित को दिलाए। परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रामकृपाल ने 15 वादों का निस्तारण किया और एक लाख पांच हजार रुपये प्रतिकर के रूप में दिलाए व पंद्रह दंपतियों के बीच सुलह कराई। एससी-एसटी एक्ट के विशेष न्यायाधीश सतीशचंद्र द्विवेदी ने दो वाद निस्तारित किए। अपर जिला जज (पाक्सो एक्ट) संजय के लाल ने एक मामले का निस्तारण किया और पांच सौ रुपये जुर्माना लगाया। अपर जिला जज दीपनारायण तिवारी ने 201 वाद निस्तारित किए। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने 901 वादों का निस्तारण कर एक लाख 30 हजार 420 रुपये का जुर्माना किया। सिविल जज सी डि अरुण कुमार यादव ने तीन उत्तराधिकार वाद निस्तारित करते हुए 65,87,814.09 रुपये के प्रमाणपत्र जारी किये। इसके अलावा तीन मूल वाद व तीन फौजदारी वादों का निस्तारण करते हुए 7300 रुपये का अर्थदंड वसूला गया। सिविल जज सी डि एफटीसी प्रवीण कुमार यादव ने तीन एनआईएक्ट निस्तारित किए।साथ ही एक मूल वाद व 105 अन्य वादों का निस्तारण कर 2100 रुपये अर्थदंड वसूला गया। सिविल जज जू डि वसुंधरा शर्मा ने छह मूल वाद, दो घरेलू हिंसा व 34 फौजदारी वादों का निस्तारण कर 6800 रुपये जुर्माना वसूला। न्यायिक मजिस्ट्रेट संघमित्रा सिंह ने 50 फौजदारी वादों का निस्तारण कर 900 रुपये अर्थदंड वसूला। सिविल जज जू डि जेएम मऊ के प्रशांत मौर्या ने 107 वादों का निस्तारण कर 46880 रुपये जुर्माना वसूला। ग्राम न्यायालय मानिकपुर के न्यायिक अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने 104 वादों का निस्तारण कर 2180 रुपये अर्थदंड वसूला। इसके अलावा प्री-लिटीगेशन स्तर के 3426 वादों का निस्तारण किया गया। साथ ही सभी बैंकों द्वारा 561 प्री-लिटीगेशन स्तर के वादों का निस्तारण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव विदुषी मेहा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर कुल 4969 मुकदमों का निस्तारण किया गया। इस मौके पर अपर जिला जज रवींद्र कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला जज सत्येंद्र प्रकाश पांडेय, अपर सुरेश तिवारी समेत न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे।