बीएससी कृषि की पेमेंट सीट्स में प्रवेश हेतु ग्रामोदय विवि में काउंसिलिंग सम्पन्न

Bureau Report, Chitrakoot.

बीएससी कृषि की पेमेंट सीट्स में प्रवेश हेतु ग्रामोदय विवि में काउंसिलिंग सम्पन्न

कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने किया निरीक्षण

चित्रकूट,12 मार्च 2022। आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कृषि संकाय में बीएससी कृषि पाठ्यक्रमों में फ्री सीट्स पर प्रवेश से वंचित अभ्यर्थियों ने पेमेंट सीटों में प्रवेश हेतु आयोजित काउंसलिंग में भाग लिया।। 40 पेमेंट सीटों में प्रवेश लिये आयोजित काउंसलिंग के प्रमुख और कृषि संकाय के अधिष्ठाता प्रो डी पी राय ने बताया कि अभ्यर्थियों ने प्रवेश काउंसिलिंग में उत्साह के साथ भाग लिया। कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने प्रवेश काउंसलिंग स्थल पहुंच कर अभ्यर्थियों, अभिभावकों और यूनिवर्सिटी स्टाफ़ का उत्साह बढ़ाया। प्रो मिश्रा ने कहा कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कृषि पाठ्यक्रमो में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों का बड़ी संख्या में पंजीयन कराकर काउंसिलिंग में उत्साह पूर्वक सहभागिता करना प्रसन्नता का विषय है।