बंसल परिवार की महिला की निर्मम हत्या।

परिवार के सदस्य टीकमगढ शादी समारोह मे शामिल होने गए थे।
शव से आने लगी थी बदबू।

||विनोद कुमार जैन||


बक्सवाहा :- नगर के बार्ड नं. 02, सागर रोड तालाब के सामने एक लगभग पचपन बर्षीये महिला की निर्मम तरीके से हत्या अज्ञात आरोपी द्वारा कर दी गयी है ।
क्या है मामला।

बक्सवाहा नगर के बार्ड नं. 02 मे सागर रोड पर तालाब के सामने बंसल परिवार निवासरत है परिवार के अन्य लोग भी बाजू मे घर बना कर निवासरत है! बसंल परिवार की महिला फूल बाई बंसल जो की बस स्टेन्ड पर फुटफाट पर मनहारी की दुकान संचालित करती थी।

मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व परिवार के सभी सदस्य अपनी बडी बहिन के यहॉ शादी समारोह मे शामिल होने के लिये टीकमगड जिला गये हुये थे।
आज सुबह लगभग दस ग्यारह बजे जब सभी लोग शादी से वापिस आये तो घर के बाहर अजीब प्रकार की बदबू का अनुभव किया और मॉ भी दिखाई नही दी तो परिजनों ने अन्य चाबियों के माध्यम से घर का ताला खोला तो देखा कि अंदर फूलबाई बंसल का शव पढा हुआ था और दंग रह गए जिसमें से तेज दुर्गंध फैल रही थी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कृपाल सिह मार्को घटना स्थल पर पहुचें और जॉच प्रारंभ की।

एफ एस एल की टीम और एस डी ओ पी भी पहुचे मौके पर थाना प्रभारी कृपाल सिह मार्को ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले कि पूरी जानकारी दी मामले की गंभीरता देखते हुये एस डी ओ पी और एफ एस एल की टीम मौके पर पहुची और जरूरी साक्ष्य इक्ठ्ठे किये। नगर पंचायत के शव वाहन की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जॉच शुरू कर दी है अब देखना होगा कि पुलिस इस हत्या की गुत्थी कितने दिनों मे सुलझा पाती है।

शव पर घाव व कमरे मे मिले निशान।
सूत्रों के अनुसार फूलबाई के कान के बगल मे लेफ्ट साईड, दाये गाल के दाडी के बगल मे आँख के नीचे चोट के निशान दिखाई दिये हैं।
बही कमरे मे खून से सने पैरो के निशान और बाहर रखी खटिया की निवार पर हाथ पोछने के निशान मिले है। हॉलाकि एफ एस एल टीम मौके पर थी जोकी सभी सक्क्षो की बारीकी से जॉच कर रही है।

इस मामले मे थाना प्रभारी कृपाल सिह मार्को का कहना है कि हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची , मामला दर्ज कर और जरूरी सक्क्षो को इकट्ठा कर बारीकी से जॉच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जायेगा।