बक्सवाहा से अयोध्या के लिए निकले पैदल राम भक्त।

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा:- अयोध्या में कई वर्षों के बाद ब्राजे भगवान श्री राम के दर्शन की ललक के बाद नगर के युवाओं ने बक्सवाहा से पैदल चलकर अयोध्या पहुंचकर भगवान श्री राम के दर्शन का संकल्प लिया मंगलवार को नगर की लोगों ने पैदल जा रहे युवाओं का जोरदार स्वागत किया और तिलक एवं फूलमाला पहनाकर विदाई दी।

पैदल चलने वाली श्रद्धालु जगदीश नापित ने बताया कि इस यात्रा में अमित बिल्थरे, सौरभ सोनी, कोमल पटेल, गणपत लोधी, लखन लोधी, दरबारी लोधी, विजय पाटकार, बसंत खटीक के साथ इस यात्रा को अयोध्या पहुंचकर संपूर्ण रूप दिया जाएगा इस यात्रा में प्रतिदिन लगभग 50 किलो मीटर पैदल चलना निश्चित किया गया है।

हिंदू के साथ-साथ मुस्लिम भाइयों ने भी की विदाई
अयोध्या जा रहे सभी भक्तों को फूल माला एवं गुलाल लगाकर विदाई की वही अनवर खान ने यात्रा के सभी भक्तों को गुलाल एवं माला पहनाकर श्री राम की जयकारे के साथ विदाई की।


नगर में पैदल जा रहे भक्तों का जगह-जगह स्वागत किया गया और नगर के सभी मंदिरों के दर्शन के बाद अयोध्या के लिए प्रस्थान कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *