ब्यूरो रिपोर्ट, अयोध्या।
अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की बीए,बीएससी व बीकाॅम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 14 मार्च से। विश्वविद्यालय द्वारा सात जनपदों के 425 परीक्षा केन्द्रों पर होगी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा। सीसीटीवी की निगरानी में नकलविहीन परीक्षा के लिए सभी केन्द्रों को दिया गया निर्देश।
दो पालियों में 1 लाख 96 हजार परीक्षार्थी देंगे जिसमें 95 हजार 745 छात्राएं एवं 99 हजार 932 छात्र शामिल होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को सकुशल निपटाने के लिए सात जनपदों में कुल 17 नोडल केन्द्र बनाये गये है। इन केन्द्रों द्वारा प्रश्न-पत्रों का वितरण एवं उत्तर पुस्तिका का संकलन किया जायेगा।