ब्यूरो रिपोर्ट, सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद सुलतानपुर में भूमाफियाओं के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि एफआईआर के बाद भी लगातार अवैध निर्माण व कब्जा जारी है।
मामला बंधुआँकला थाना क्षेत्र का जहां पर दिलीप जायसवाल, बृजेश शुक्ला, असगर अली व कमलेश ग्राम सभा की सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करवा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जिस जमीन पर भूमाफिया अपना कब्जा स्थापित कर रहे है वह जमीन राजस्व के भूलेख में नाली व रास्ते में दर्ज है।
सूत्रों के मुताबिक पर्दे के आड़ में प्रशासन की मिलीभगत से रात – दिन में निर्माण कार्य चल रहा है। इस मामले को लेकर हल्का के लेखपाल राइस खान ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी बावजूद इसके निर्माण कार्य अभी भी जारी है।