सी एम राइज विद्यालय में बसंत पंचमी महोत्सव में माँ सरस्वती देवी की हुई पूजा अर्चना।।

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा:- सी एम राइज विद्यालय परिसर में बसंत पंचमी एवं माँ सरस्वती के प्रागट्य दिवस अवसर पर संस्कृतिक एवं पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के अवसर पर संस्था के प्राचार्य आर के ताम्रकार द्वारा माँ सरस्वती जी के चरणों मे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक रूप सिंह लोधी व्यायाम शिक्षक देवी सिंह राजपूत ,बीरन प्रसाद, श्रीमती गीता देवी प्रजापति, अरविंद नापित एवं प्राथमिक बिंग के प्रधान अध्यापक संतोष खरे उपस्थित रहेउसके उपरांत सर्वप्रथम संगीत शिक्षक कृष्ण कुमार दुबे एवं श्रीमती आशा गोपाल रिछारिया,श्रीयानस दुबे एवं आस्था जैन के मार्गदर्शन में सरस्वती मां का पूजन एवं स्वागत गीत छात्रों के माध्यम से प्रस्तुत किए गए जिसमें आकृति परिहार, नंदनी वासुदेव लक्ष्मी पटेल, दीपाली यादव, अंकिता सेन,अंजली चौरसिया, देविका बिल्थरे, शिल्पी अहिरवार, धान्या जैन , पुष्पाली ने यादव एवं सभी छात्र- छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती वंदना का गायन किया गया जिसमें ऑर्गन पर साथ विद्यालय में पदस्थ श्री सचिन कुमार खरे (शिक्षक),हारमोनियम पर श्री दिनेश समदरिया जी(शिक्षक),तबला पर श्री कृष्ण कुमार दुबे(संगीत शिक्षक) ने साथ दिया उसके बाद स्वागत गीत का गायन कक्षा 7 में अध्यनरत छात्र उमाकांत पटेल, नीरज पटेल, नमन जोशी, नितिन लोधी द्वारा किया गया उसके बाद विद्यालय द्वारा राष्ट्रीय पर्वों के अवसर पर छात्राओं द्वारा किए गए रचनात्मक एवं संस्कृतिक कार्यक्रम और समर कैंप में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को प्राचार्य महोदय एवं समस्त स्टाफ द्वारा पुरस्कृत ।

विद्यालय के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि हमारा विद्यालय शासन द्वारा चलाई गई विशेष योजना में आता है और हमारे नगर के लोगों को हमसे और आपसे बहुत अपेक्षा रहती है आपके द्वारा जो भी कार्य किए जाते हैं उससे केवल आपका नाम नहीं होता है इसमें विद्यालय एवं आपके परिवार का भी नाम होता है हमें हमेशा क्रियाशील रहना है और हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेना है और अपना एवं अपने विद्यालय का नाम करना है।किया गया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय में पदस्थ श्री कृष्ण कुमार दुबे (संगीत शिक्षक) द्वारा किया गया और विद्यालय के शिक्षक विपिन खरे परसोत्तम रजक रश्मि राय लखन लाल एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ और आउटसोर्स की समस्त कर्मचारीयों का इस कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा विद्यालय के लिपिक चांद मोहम्मद खान द्वारा कहा गया हर वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर वार्षिक उत्सव मनाए जाने की हमारे विद्यालय में पूर्व से परंपरा शुरू की गई है।।