विनोद कुमार जैन
बक्सवाहा:- लायंस नव जागृति युवा क्लब के तत्वाधान में 34 में वर्ष बकस्वाहा प्रीमियर लीग का आयोजन नवनिर्मित रानी अवंती बाई खेल परिसर मैं किया गया जिसका उद्घाटन गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता से किया गया।


इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लिया जिसमें चार टीम मंडी क्लब जेतपुरा मेजबान बक्सवाहा एवं सुजारा क्लब सेमीफाइनल में पहुंची फाइनल मैच आज एलएफसी बक्सवाहा एवं जेतूपुरा के बीच खेला गया बक्सवाहा की टीम ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया जैतूपूरा ने निर्धारित 15 ओवर खेलकर 10 विकेट खोकर 107 रन बनाएं पुष्पेंद्र सिंह ने सर्वाधिक 34 रन एवं भारत यादव ने 12 रन बनाए बक्सवाहा की ओर से यश फट्टा ने तीन नंदू ने दो एवं सत्यम ने एक विकेट लिया 108 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए बक्सवाहा की पूरी टीम 66 रनों पर ही ढेर हो गई केवल तीन खिलाड़ी ही 10 के स्कोर को पार कर सके बाकी समस्त खिलाड़ी ताश के पत्ते की तरह बिखर गए।
जैतूपूरा की ओर से भारत यादव ने तीन राविन्द सिंह ने दो विकेट लिए भारत यादव मैन ऑफ द मैच रहे लाल सिंह मैन ऑफ द सीरीज एवं सत्यम एवं अनिल प्रताप को वेस्ट गेंदबाज और बल्लेबाज चुना गया आज के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशिकांत अग्निहोत्री रहे विशिष्ट अतिथि अनिल सोनी नीलू मंडल अध्यक्ष बक्सवाहा करण सिंह लोधी जिला पंचायत सदस्य राज किशोर तिवारी मोती यादव विष्णु खरे विक्रम सिंह ठाकुर उपस्थित रहे एवं विजेता टीम को₹15000 एवं कप प्रदान किया उप विजेता टीम को₹7000 एवं कप प्रदान किया क्रिकेट मैच के उपरांत कबड्डी एवं रस्साकसी के मुकाबले इसी मैदान पर आयोजित किए गए।

रास्ता काशी में बच्चों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई समस्त विद्यालयों से इसमें भाग लिया गया फाइनल मुकाबला सीएम राइस विद्यालय एवं नवीन हाई स्कूल के बीच हुआ जिसमें सीएम राइज विद्यालय की टीम लगातार तीन सेट जीत कर मुकाबला अपने नाम किया।।

इसके बाद संभागीय कबड्डी कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया जिसमें सागर और मेजबान बक्सवाहा का मैच हुआ।

जिसमें सागर टीम 40/के अंतर से विजई रही इस टूर्नामेंट में बेस्ट रेडर भूपेंद्र सिंह एवं पृथ्वी सिंह को चुना गया एवं बेस्ट कैचर आकाश सिंह को चुना गया विजेता टीम को 10000 एवं कप और उपविजेता टीम को 5000 और कप प्रदान किया गया कबड्डी मैच को चांदनी रैकवार किरण राज एवं वर्षा राजपूत ने संपन्न कराया क्रिकेट मैच की अंपायरिंग राहुल यादव कपिल लोधी महेश पटेल एवं धर्मेंद्र सिंह ने की मैच का आंखों देखा हाल विनोद बिल्थरे प्रीतम सिंह भदोरिया भूपेंद्र सेन एवं आकाश पाठक ने सुनाया।।

मुख्य अतिथि शशिकांत अग्निहोत्री ने आगामी समय में एक अच्छे आयोजन करने का सहयोग प्रदान करने के लिए कहा एवं कमेटी को₹5000 की राशि प्रदान की।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन एवं उपस्थित समस्त अतिथियों आयोजक टीम और समस्त खिलाड़ियों एवं सहयोगियों का क्लब के संचालक व्यायाम शिक्षक देवी सिंह राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं आगामी समय में स्टेडियम बनने के बाद एक बहुत ही बड़ा लेदर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए कहा।।