चाचीसेमरा गोलीकांड के अपराधी पुलिस की गिरफ्त में।

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा/ बहुचर्चित चाची सेमरा गोली कांड की घटना के 1 वर्ष बाद बीती शाम गोलीकांड में फरार आरोपी मुखबिर की सूचना पर धर दबोचे गए।

बकस्वाहा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चाची सेमरा स्थित गौशाला के पास बाबूलाल आदिवासी पिता राम सिंह आदिवासी निवासी भुरखेड़ा को 6 फरवरी 2023 की रात्रि साठे आठ बजे आरोपी मलखान सिंह लोधी पिता बब्बू सिंह लोधी, शरण लोधी पिता गुलाब सिंह लोधी, भान सिंह लोधी पिता राम सिंह लोधी निवासी चाची सेमरा एवं लोकमन लोधी पिता खिलान लोधी निवासी भुजपुरा द्वारा देसी कट्टा एवं लाठियां से हमला कर प्राण घातक चोटे पहुंचाई गई जिसके बाद बाबूलाल आदिवासी इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया फरियादी की रिपोर्ट पर उपरोक्त अपराधियों पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा विवेचना की जा रही थी आरोपी गण घटना दिनांक से फरार थे जिसपर पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा प्रत्येक आरोपी पर तीन तीन हजार रूपए के इनाम की घोषणा की गई
मामले में फरार आरोपियों की लगातार तलाश जारी थी दिनांक 3 फरवरी 2024 को मुखबिर की सूचना पर अमितसांघी उपमहानिरीक्षक छतरपुर, विक्रम सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला छतरपुर एवं वीरेंद्र बहादुर सिंह एसडीओपी बड़ा मलहरा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आरोपी शरण सिंह लोधी पिता गुलाब सिंह लोधी एवम भान सिंह लोधी पिता राम सिंह लोधी निवासी चाची सेमरा थाना बक्सवाहा को माय स्टॉप के आरोपी गणों के खेत एवं घरों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया आरोपी गणों को जेआर पर माननीय विशेष न्यायालय एससी एसटी एक्ट जिला छतरपुर पेश किया गया इस कार्यवाही में कृपाल सिंह मार्को थाना प्रभारी बक्सवाहा, प्रधान आरक्षक हरिराम, विजय, उमाशंकर कटारे, आरक्षक दिग्विजय सिंह,आशीष यादव, उमेश राय, मलखान सिंह, पीयूष प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *