सागर एवं बकस्वाहा की कबड्डी टीम पहुंची फाइनल में।

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा:- प्रीमियर लीग के तहत कबड्डी मैच में आज टीमों के बीच हुआ घमासान जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया सागर दमोह बांदा घुवारा भोजपुर हिंडोरिया एवं बक्सवाहा की टीमों ने भाग लिया पूरा टूर्नामेंट लीग आधार पर खेला गया जिसमें अंतिम दो टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया फाइनल में पहुंचने वाली टीम सागर एवं बकस्वाहा की रही सागर टीम ने बांदा हिंडोरिया एवं दमोह को हराकर और बक्सवाहा ने भोजपुर घुवारा एवं बक्सवाहा जूनियर को हराकर फाइनल मुकाबला में स्थान बनाया।

बकस्वाहा की ओर से भूपेंद्र सिंह एवं स्वामी यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया इस मैच के मुख्य अतिथि अनिल सोनी नीलू मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीमा देवी राजपूत उपाध्यक्ष नगर परिषद बक्सवाहा हरिराम पटेल पार्षद मुरलीधर पटेल पार्षद वीरेंद्र सिंह फौजी उपस्थित रहे।

उधर दूसरी ओर खेल परिसर बक्सवाहा में क्रिकेट के तीन मैच आयोजित किए गए जिसमें पहला मैच जैतूपूरा और शाहगंड के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले खेलते हुए शाहगंढ टीम निर्धारित 12 ओवर में 76 रन ही बना सकी जवाब में जैतूपुरा‌ ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया मनोज यादव मैन ऑफ द मैच रहे दूसरा मैच मंडी एवं हटा के बीच खेला गया जिसमें मंडी टीम विजई रही।

आज के दिन का दूसरा सेमीफाइनल मैच मंडी 11 और चेतूपुरा के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीत कर जैतू पुरा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 114 रन बनाए ऋषभ जैन ने सर्वाधिक 32 रनों का योगदान दिया जवाब में मंडी की टीम 95 रन पर ढेर हो गई और इस प्रकार जेतपुरा ने 19 रन से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।

कल ठीक 11:00 से एलएफसी एकेडमी बक्सवाहा और चेतूपुरा टीम के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा और कबड्डी में सागर एवं बक्सवाहा के बीच मैच खेला जाएगा इस मैच के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशिकांत अग्निहोत्री रहेंगे आज के मैच का आंखों देखा हाल विनोद बिल्थरे महेश पटेल प्रीतम भदोरिया धर्मेंद्र सिंह ने सुनाया एवं निर्णायक की भूमिका में राघव बिल्थरे राहुल यादव कपिल लोधी रूप सिंह लोधी रहे समस्त कार्यक्रम का संचालन देवी सिंह राजपूत व्यायाम शिक्षक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *