साहब दुख प्रकट करने से कुछ नहीं होगा हमें मदद की जरूरत हैं।

शिवराम अठ्या

छतरपुर। बक्सवाहा:- साहब हम हादसे के शिकार हैं हमें दुख प्रकट करने की जरूरत नहीं बल्कि मदद की जरूरत है यह शब्द उन घायलों के हैं जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं और उन्हें इंतजार है कि शासन प्रशासन उनकी मदद जरूर करेगा हालांकि अभी तक हादसे में शिकार हुए घायलों के लिए शासन प्रशासन द्वारा कोई ऐसा कदम नहीं उठाया गया है जिसकी सराहना की जाए।

जानकारी के मुताबिक 29 जनवरी को बक्सवाहा से जटाशंकर धाम के लिए श्रद्धालुओं का एक जप्था ट्रैक्टर की ट्राली पर बैठकर रवाना हुआ, जो बिजावर के पास हादसा ग्रस्त हो गया इस हादसे में तकरीबन तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए जिसमें तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बिटिया ने सुनाई आप बीती

घटना घटित होने के बाद बिजावर के स्थानीय प्रशासन द्वारा तत्काल घायलों को प्राथमिक उपचार के साथ-साथ जिला अस्पताल तक भेजा लेकिन घायलों का कहना है कि जिला अस्पताल में उन्हें इलाज कब मिल पाया जब जिला कलेक्टर द्वारा इस मामले को गंभीरता से लिया गया हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शहर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा इस हादसे में ट्वीट करके दुख जताया गया लेकिन मृतक के परिजनों सहित गंभीर घायलों और घायलों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ अन्य मदद न मिलने के कारण घायलों को अपना इलाज के लिए डर-डर की ठोकरे खाना पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक इस हृदय विधायक घटना में तीन की मौत के साथ 15 लोग गंभीर रूप से घायल है तो वही आधा दर्जन से ज्यादा चोटिल हुए है।

मृतक के परिजनों एवं घायलों को जब पता चला कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई बड़े नेताओं द्वारा इस दुर्घटना को लेकर गहन दुख व्यक्त किया गया है तो उन्होंने सभी का आभार जताते हुए कहा है कि दुख व्यक्त करने के अलावा भी उन्हें मदद की जरूरत है।