विनोद कुमार जैन
महाकाली मंदिर से डॉन माता तक चार किलो मीटर की विशाल चुनरी की यात्रा।
बकस्वाहा:- नगर से 4 किलोमीटर दूर वीरमपुरा गांव में स्थित प्राचीन डॉन माता मंदिर भक्तों की मनोकामना पूर्ति के लिए काफी विख्यात है शुक्रवार को श्रद्धालुओं द्वारा चार किलोमीटर का चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया।

यात्रा मे डॉन माता को चुनरी भेंट की।
चुनरी यात्रा का शुभारंभ नगर के महाकाली मंदिर से हुआ, ये भव्य चुनरी यात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ी डॉन माता के भक्तों का जत्था उसमें जुड़ता गया, पवित्र चुनरी यात्रा का स्वागत, अभिनंदन नगर बक्सवाहा में किया गया यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होकर निकलते हुए माता रानी के जय कारो के साथ डॉन माता के द्वार पहुँची, पूजा अर्चना के बीच मातारानी को विशाल चुनरी भेट की गई, तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया, बकस्बाहा के माता रानी के भक्तों द्वारा हर साल विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस चुनरी यात्रा में सैकडों की संख्या में श्रद्धालुजन सम्मलित होते है।

इस यात्रा मे महिलाओं-पुरुष, युवा सहित हर वर्ग के लोगो ने हिस्सा लिया और भक्ति भाव से डॉन माता को चुनरी भेंट की।