जिला स्तरीय शालेय कीड़ा 2023 कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन ।।

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा:- स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बक्सवाहा में 17 वर्ष एवं 14 वर्ष कबड्डी बालक एवं बालिका प्रतियोगिता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें जिले के छतरपुर राजनगर हरपालपुर बमीठा अलीपुरा घुवारा नौगांव घूरा चंदननगर एवं स्थानीय खिलाड़ियों ने भाग लिया 17 वर्ष आयु वर्ग बालक वर्ग में आठ टीमों ने भाग लिया बालिका वर्ग में पांच टीमों ने भाग लिया 14 वर्ष में बालक बालक एवं बालिकाओं में समस्त जिलों के खिलाड़ियों का ट्रायल आयोजित किया गया जिसमें सर्वश्रेष्ठ 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया 17 वर्ष बालक में बक्सवाहा बमीठा नौगांव एवं घुवारा की टीम सेमीफाइनल पहुंची बक्सवाहा ने घुवारा को एवं नौगांव ने बमीठा टीम को हराया फाइनल मैच बक्सवाहा टीम ने जीता।।

बालिका वर्ग में समस्त मैच आयोजन के बाद ट्रायल किए गए जिसमें 12 सदस्यीय टीम का चयन किया गया प्रतियोगिता की शुरुआत में आज के मुख्य अतिथि अरविंद तिवारी प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रशांत त्रिवेदी जिला कीड़ा अधिकारी सुशील दीक्षित प्राचार्य विजय आधुनिक स्कूल छतरपुर विनोद जैन पत्रकार राजू दुबे पत्रकार अभिषेक असाटी पत्रकार नवनीत जैन पत्रकार ,वैभव ताम्रकार शरद खरे शिक्षक श्रीमती गया सिंह ठाकुर उपस्थित रहे ।

सभी खिलाड़ी चयनित होकर पन्ना में आयोजित संभागीय टूर्नामेंट में भाग लेंगे। व्यायाम शिक्षक देवी सिंह राजपूत द्वारा बताया गया किआगामी 3 से 5 अक्टूबर को बक्सवाहा में 19 वर्ष बालक एवं बालिकाओं का संभागीय टूर्नामेंट स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया जाना है जिसमें संभाग की 6 जिलों से टीमे खेलेंगी । समस्त नगर वासी इस प्रतियोगिता में आवश्यक रूप से उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें ।

आज के निर्णायकों में देवी सिंह राजपूत व्यायाम शिक्षक लक्ष्मण दास नायक नौगांव दिग्विजय सिंह घुवारा बर्षा राजपूत अतिथि व्यायाम शिक्षक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , भूपेंद्र परिहार चांदनी रैकवार किरण राज अहिरवार ,मनोज प्रजापति कप्तान सिंह परमार मनु राज दुबे बक्सवाहा ने चयन प्रक्रिया को संपन्न कराया।

आज के मैच का आंखों देखा हाल महेंद्र नापित शिक्षक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद बिल्थरें ने सुनाया इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्राओं ने मैच का आनंद उठाया एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।