मामा… हमारे रोड में बहुत बड़े-बड़े गढडे है स्कूल जाने में बहुत परेशानी होती है।

ग्रामीणों में आक्रोश, रोड नहीं तो वोट नहीं के लगाये नारे

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा:- विकासखंड के अंतर्गत बहुत से ग्राम ऐसे है जो आज भी शासन की तमाम योजनाओं को सिर्फ निहार रहे है और अपने गांव के विकास के बारे में सोच रहे हैं ऐसे गांव जहां पानी, शिक्षा, सड़क जैसी सुविधाएं दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही इसी समस्या को लेकर ग्राम के लोगों ने कुछ दिनो पहले बकस्वाहा तहसील पहुंचकर सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर तहसीलदार को एक लिखित आवेदन भी दिया था ।
विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सनोदा पंचायत तक जाने वाली सड़क डगरई तिराहा से गेवलारी, सानोदा, लहरपुरा तक का कच्चा रास्ता है इस सात किलो मीटर के रास्ते मे दो पुलिया है जिनमे बरसात का पानी आ जाने के कारण बकस्वाहा मुख्यालय तक आने जाने के लिए आवागमन बंद हो जाता है।

जानिए ग्रामीणों की समस्या
कुछ दिनो पूर्व चार ग्रामों के दर्जनों लोग एकत्रित होकर तहसील पहुंचे थे जहां ग्राम वासियों ने बताया कि हमे अपने ग्राम तक जाने के लिए सिर्फ एक आम रास्ता है इसी रास्ते से चार ग्रामों के रहवासी अपने घर जाते है इस सात किलोमीटर के कच्चे मार्ग में बहुत बड़ी-बड़ी गड्ढे एवं बरसात के मोसम मे यह रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता है हमारे पढ़ने वाले बच्चे ना तो स्कूल जा पाते हैं और हम लोग भी अपने कामकाज के लिए बकस्वाहा मुख्यालय तक नही पहुंच पाते हैं किसी परिस्थिति में अगर मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाना पड़ जाए तो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है कई बार इस रास्ते पर चलने वाले लोगों को हादसे का शिकार भी होना पड़ा ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद से ही इस रास्ते को आज तक नहीं बनाया गया हमारे बच्चों महिलाओं को आने-जाने में काफी परेशानियां झेलना पड़ रही हैं रास्ता न होने के कारण हमारे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

ग्रामीणों ने कहा रोड नहीं तो वोट नहीं
ग्रामों से आये लक्ष्मीबाई सरपंच, गणेश यादव, जमुना यादव, हीरा यादव, संतोष बासोर, नंदकिशोर यादव, राम सिंहयादव, शंकर यादव, रतन यादव, कल्लू यादव, पार्वती यादव का कहना है कि अगर विधानसभा चुनाव के पहले हमारे इस रास्ते को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में नहीं जोड़ा गया तो हम सभी चार ग्रामों के रहवासी अपना विधानसभा चुनाव में मतदान नही करेगे ।

सरपंच लक्ष्मीबाई ने बताया कि इस रास्ते को लेकर हमारे द्वारा कलेक्टर को भी अवगत कराया गया कई बार जनप्रतिनिधियों से भी कहा गया लेकिन आज तक इस तरफ किसी भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है। इस संबध मे तहसीलदार भारत पांडे का कहना है की सनोदा पंचायत की लगभग चार ग्रामों के दर्जनो ग्रामीणो द्वारा रास्ते को लेकर एक आवेदन दिया गया है और उन्होंने कहा है कि अगर जल्द ही सड़क का निर्माण नही होता है तो हम लोग मतदान नहीं करेंगे, जिसको लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक इस समस्या को पहुंचाया गया है।
इस मामले मे जनपद सी ई ओ हर्श खरे का कहना है की सनौदा सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अन्तर्गत आती है और उस सड़क पर हम ग्राम पंचायत काम नही कर सकती मै उस विभाग को पत्र लिख कर ग्रामीणो की समस्या से अवगत करा कर जल्द ही निराकरण करने की बात रखूगा।