गुरुग्राम। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रात्रि के समय स्ट्रीट लाईट बंद होने से अंधेरा छाया रहता है। क्षेत्रवासी निगम अधिकािरयों से इस बारे में बात कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया है। बताया जाता है कि स्ट्रीट लाईटों के रखरखाव की जिम्मेदारी ईईएसएल को दी गई थी और ईईएसएल ने शांति इलेक्ट्रिकल कंपनी को स्ट्रीट लाईटों के रखरखाव के लिए अधिकृत किया हुआ था। लेकिन नगर निगम द्वारा ईईएसएल को करोड़ों रुपए का लंबित पड़ा भुगतान नहीं किया गया। शहर के कई ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें रात्रि को अंधेरा ही पसरा रहता है। जिससे आने-जाने वालों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। संभावित दुर्घटनाओं का सदैव अंदेशा बना रहता है। शहर में लगी स्ट्रीट लाइट बंद हैं। इनकी संख्या 5 दर्जन से भी अधिक बताई जाती है। आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के संयुक्त सचिव विजेंद्र जिंदल पप्पी भाई का कहना है कि रात्रि के समय इस क्षेत्र में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। साईकिल, रिक्शा, रेहड़ी आदि व दोपहिया वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि अंधेरे का लाभ असामाजिक तत्व भी उठाने में गुरेज नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि स्ट्रीट लाईट का रखरखाव करने वाले कंपनी ने नगर निगम से ठेका समाप्त कर लिया है। इसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है, क्योंकि नगर निगम पर कंपनी का करोड़ों रुपए बकाया पड़ा है। उन्होंने नगर निगमायुक्त से आग्रह किया है कि जनहित में स्ट्रीट लाईट के रखरखाव की व्यवस्था कराई जाए, ताकि शहरवासी परेशानियों से बच सकें।
