विद्यालय में खड़ी मैजिक से बैटरी एवं बालू चोरी

ब्यूरो रिपोर्ट, प्रयागराज।

विद्यालय में खड़ी मैजिक से बैटरी एवं बालू चोरी, प्रबन्धक ने लिखित नामजद दी तहरीर

करछना, प्रयागराज। करछना अंतर्गत गांव स्थित सरस्वती बाल मंदिर जूनियर हाई स्कूल के अंदर खड़ी टाटा मैजिक से चोरों ने बुधवार एवं गुरुवार कि रात मैजिक में लगी बैटरी पार कर दी एवं बाहर रखी हुई बालू जी भर कर उठा ले गए। गुरुवार की सुबह जब प्रबन्धक ने देखा तो घटना कि जानकारी हुई। इसके संबंध में विद्यालय के प्रबंधक एवं वरिष्ठ पत्रकार पवनेश कुमार पुत्र भगवान प्रसाद उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय संयोजक भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने करछना थाने में लिखित तहरीर दी है। जिसमें एक व्यक्ति की नामजद भूमिका का भी वर्णन किया है। गौरतलब हो कि विद्यालय के आसपास कुछ अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है आए दिन कुछ न कुछ नुकसान करते रहते हैं। कुछ दिन पहले भी विद्यालय से डेस्क बेंच में चोरी हो गई थी जिस में भी उक्त नामजद व्यक्ति की भूमिका संदिग्ध थी और उसके घर से मौके पर बेंच देखी गई थी बाद में उसे वापस ले लिया गया था जिससे वह हमेशा खुन्नस खाए रहता है और विद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचने का प्रयास करता रहता है। थानाध्यक्ष से उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है। थानाध्यक्ष करछना टीकाराम वर्मा ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।