विनोद कुमार जैन
बक्सवाहा//- विकासखंड के ग्राम पंचायतों के साथ नगर के लोग बिजली विभाग की लापरवाही से खासे परेशान हैं बिजली विभाग की बड़ी लाइन नगर के साथ-साथ ग्रामों के बीचो बीच से निकली हुई है जिसके चलते लोगों को डर के साए में रहना पड़ता है पूर्व में भी कई मामले सामने आए हैं जिसमें लोगों ने अपनी जान तक गंवा दी ताजा मामला ग्राम धरमपुरा का है जहां बुधवार की सुबह ग्राम धरमपुरा में 11 केवी की लाइन टूट गई टूटी पड़ी लाइन पूरे दिन जमीन पर डली रही वहां से गुजर रहे मूक पशुओं पर गिरी बड़ी लाइन से कई पशुओं की जान चली गई जानकारी के अनुसार बीरन यादव के घर के सामने आंगन में उसकी महिला बर्तन धो रही थी तभी अचानक से बड़ी लाइन का तार टूटा आंगन में पशुओं के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे जिसके बाद मूक पशु के ऊपर तार गिरने से वह झूलज गया और वही उसकी जान चली गई जब बीरन यादव ने इसकी जानकारी विद्युत विभाग को दी जानकारी देने के बावजूद भी विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी तार को जोड़ने के लिए पूरे दिन तक नहीं आया बड़ी लाइन का तार पूरे दिन बीच रास्ते में पडा रहा जिससे लोगों को अपनी जान बचाने के लिए वहां एक बोर्ड लगाना पड़ा
धरमपुरा निवासी बीरन यादव ने विद्युत विभाग जाकर कहा कि बड़ी लाइन का तार हमारे घर के ऊपर से निकला है जिसमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है अतः हमारे घर के ऊपर से निकले बिजली के तार को हटाया जाए।
वही बक्सवाहा के वार्ड नंबर 3 में बड़ी लाइन का तार छत के ऊपर से निकला हुआ है जिसकी शिकायत वहां के रहवासियों ने विद्युत विभाग जाकर की लेकिन आज तक उसकी कोई सुनाई नहीं हुई वार्ड वासियों का कहना है कि हम लोग डर के साए में जी रहे हैं कई बार शिकायत करने के बावजूद भी आज तक विद्युत विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया हम लोगों को अपनी छत पर जाने के लिए डर लगता है क्योंकि हमारी छत से मात्र 3 फुट की दूरी पर ही बड़ी लाइन के तार निकले हुए हैं सोचने वाली बात है कि विद्युत विभाग की लापरवाही से आम जनमानस एवं मूक पशुओं को अपनी जान गवानी पड रही है देखना है कि कब विद्युत विभाग के कर्मचारी अपनी नींद से जागते हैं।
इनका कहना है
रहमत खान प्रभारी विद्युत विभाग
धरमपुरा में तार गिरने से मूक पशु के जान जाने की जानकारी प्राप्त हुई है, इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराएं, उसकी कॉपी हमारे विभाग को प्राप्त हो, प्रतिवेदन बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा जो भी मदद होगी की जाएगी, 11 केवी की लाइन पहले से डली हुई है और लोगों के निर्माण बाद में हुए हैं।