चांपा रेल्वे स्टेशन से 30 जून को धार्मिक स्पेशल ट्रेन 1100 यात्रियों के साथ निकली दर्शन करने…

नपाध्यक्ष जय थवाईत, चांपा सेवा संस्थान के मनोज मित्तल और प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा ने दिखाई हरी झंडी…

चांपा – ( success media) द्वारिकाधीश/सोमनाथ के लिए चाम्पा से धार्मिक यात्रा स्पेशल ट्रेन 30 जून को शाम 7 बजे 1100 यात्रियों को लेकर रवाना हुई, इस धार्मिक यात्रा स्पेशल ट्रेन को नपाध्यक्ष जय थवाईत, चांपा सेवा संस्थान के मनोज मित्तल और प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, और सभी ने यात्रियों और प्रबंधन समिति को शुभकामना देते हुए सुखद यात्रा की कामना की है।
इस अवसर पर प्रेस क्लब चांपा के संरक्षक भृगुनंदन शर्मा, सचिव मूलचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी, गौरव गुप्ता, नगरपालिका उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पार्षद तमिंद्र देवांगन, टीकम कंसारी, पुरुषोत्तम शर्मा, भुवनेश्वर राठौर, पवन यादव, मनोज विरानी, राम खुबवानी सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक तथा श्रद्धालु उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि इस यात्रा में श्रद्धालुओं को चांपा सेवा संस्थान एवं हसदेव यात्रा द्वारा चार ज्योतिर्लिंग (महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, ओंकारेश्वर), द्वारिकाधीश धाम और एक हिल स्टेशन (माउंट आबू) का दर्शन कराएंगे। सावन मास में देवालयों में शिवभक्तों का तांता जलाभिषेक के लिए लगा रहता है इस बात को ध्यान रखते हुए समिति ने कम व्यय में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से चार ज्योतिर्लिंगों महाकालेश्वर (उज्जैन) सोमनाथ, नागेश्वर,ओंकारेष्वर आदि अन्य तीर्थ दर्शन कराने का निर्णय लिया गया है। रेलवे स्टेशन पर सभी श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्सुकता देखी गई। यह धार्मिक यात्रा स्पेशल ट्रेन दर्शन कर 8 जून तक चांपा वापस आयेगी।