
- …
चांपा । स्थानीय नगरपालिका परिषद चांपा के वार्ड क्रमांक 24 में पार्षद पद के उपचुनाव 27 जून को हुआ था तथा मतगणना 30 जून को सुबह 9 बजे से इंडोर स्टेडियम चांपा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हुआ, मतगणना का अंतिम परिणाम लगभग 11:30 बजे घोषित हो गया जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने 113 वोटों से जीत हासिल किया। रिटर्निंग ऑफिसर और चुनाव अधिकारीयों के द्वारा उन्हें विजेता होने का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि नगरपालिका चांपा के वॉर्ड क्रमांक 24 के पार्षद स्व. रामकुमार यादव जी के निधन पश्चात पार्षद पद रिक्त हो गया था, जिसके लिए प्रशासन ने 27 जून को उपचुनाव कराया गया जिसमे दो प्रमुख पार्टी कांग्रेस और भाजपा ने ही अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया इनके अलावा अन्य कोई पार्टी या व्यक्ति ने नामांकन दाखिल नहीं किया और फाइनल चुनाव इन दोनो के बीच ही हुआ। जिसमे कांग्रेस ने भूपेंद्र यादव को अपना प्रत्याशी बनाया तो वहीं भाजपा ने विद्याभूषण गोपाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। 30 जून को मतगणना स्थल इंडोर स्टेडियम चांपा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती शुरू हुई जिसमे प्रथम चरण में मतदान केंद्र क्रमांक 39 की मतपेटी खोली गई जिसमे कुल 365 मतपत्र निकले जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी को 231, भाजपा प्रत्याशी को 120 तथा 14 मतपत्र संदिग्ध मिले, इस तरह प्रथम चरण में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र यादव 111 वोट से आगे रहे। द्वितीय चरण में मतदान केंद्र क्रमांक 40 की मतपेटी खोली गई जिसमे कुल 458 मतपत्र निकले जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी को 224, भाजपा प्रत्याशी को 222, नोटा 5 तथा 7 मतपत्र संदिग्ध मिले। इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र यादव को कुल 455 मत, भाजपा प्रत्याशी विद्याभूषण गोपाल को कुल 342 मत मिले, और इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने 113 वोटों से जीत हासिल किया।
परिणाम आते ही बाहर फटाखे और डीजे बजना शुरू हो गया तथा कांग्रेस समर्थक खुशी के मारे झूम उठे और फूलमाला पहनाकर, गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई देते रहे। चूंकि इस उपचुनाव में दोनो ही पार्टी के बड़े बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी, और परिणाम जानने के लिए नगरवासी भी बड़े उत्साहित थे। मतगणना संपन्न होने के बाद प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष, सचिव और सभी पदाधिकारियों ने सभी मतगणना अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस प्रशासन को शांति पूर्ण मतदान एवं मतगणना संपन्न कराने के लिए बधाई प्रेषित की है।
