\\विनोद कुमार जैन\\
ब्लॉक अध्यक्ष संजय दुबे जी ने नगरबासियो से अपील करते हुये कहा की म.प्र. मे माननीय कमलनाथ जी की सरकार बनते ही सभी महिलाओ के खाते मे हर महीना 1500 रु राशि, 500 रु मे LPG गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली फ्री एवं 200 यूनिट बिजली बिल हाप जैसी अनेक जन हितेषी योजनाये लागू की जाएगी और माननीय कमलनाथ जी जो कहते है वो करते है।

कार्यक्रम में, अनुसूचित विभाग जिला अध्यक्ष राजीव अहिरवार,जिला महासचिव सुरेंद्र प्रजापति, पूर्व पार्षद किशुन प्रजापति,सेक्टर अध्यक्ष हरिश्चन्द्र अहिरवार,ब्रजेश बंशकार हरप्रसाद,अहिरवार,लच्छू बंशकार,हरदास बंशकार,देशराज बंशकार एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।