स्कूल में कानूनी विषय शिक्षा बच्चो का करियर और अपराधमुक्त और जेल विमुक्त भारत का निर्माण करेगी – वीरेंद्र पुंज एसीपी दिल्ली पुलिस

स्कूल में कानूनी विषय शिक्षा बच्चो का करियर और अपराधमुक्त और जेल विमुक्त भारत का निर्माण करेगी – वीरेंद्र पुंज एसीपी दिल्ली पुलिस

एक स्कूल खोलना एक जेल बंद करने के समान हैं तो उसी स्कूल में बच्चो को लीगल स्टडीज विषय की पढ़ाई कराना से खुली जेल भी बंद होगी और न केवल भय मुक्त अपराध मुक्त समाज बनेगा बल्कि चारो और स्वच्छ स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बनेगा। सीबीएसई ने 2013 में एक पत्र लिख कर भारत के सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेश सरकार जिसमे दिल्ली सरकार, केंद्रीय विद्यालय संगठन, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड भी शामिल है इन्हे अपने स्कूलों में Elective Group A subject Code 074 लीगल स्टडीज कक्षा XI और XII से बच्चो को पढ़ने के लिए उपलब्ध कराने हेतु एक पत्र भेजने के साथ साथ इस विषय का सिलेबस, पुस्तके भेजी और कौन कौन शिक्षक इस विषय को इन स्कूलों में पढ़ा सकेगा उसके विवरण भी भेजे।लेकिन धरातल पर ये स्थिति इसके विपरित है। 2021 तथा 2022 में आरटीआई के माध्यम से पता चला कि दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में बच्चो को लीगल स्टडीज विषय ऑफर नहीं कर रही न ही इस विषय को पढ़ाने की कोई व्यवस्था अभी तक की गई है। यही स्थिति केंद्रीय विद्यालय और अन्य विद्यालय में भी एक समान है। ये पता चलने पर दिल्ली पुलिस में सतर्कता यूनिट में कार्यरत एसीपी श्री वीरेंद्र पुंज के साथ साथ महिला वकील मेघवर्णा दत्ता और शुभम् पुष्प द्वारा बच्चो को इस विषय के बारे में जागरूक करने की कानून का कायदा नाम से एक मुहिम छेड़ी गई है। बच्चो से मुलाकात पर पता चला कि इनके स्कूल में कभी इनको लीगल स्टडीज विषय के बारे में बताया ही नहीं गया है। इस मुहिम के अंतर्गत अब तक दिल्ली के सोनिया विहार करावल नगर खजूरी खास शकरपुर लक्ष्मी नगर रानी बाग दयालपुर घोंडा यमुना विहार उस्मानपुर क्षेत्र में टीम लीगल मिशन द्वारा जिसमे अजय नेगी सचिन रजनीश चंदन रोहित सुलेमान पूजा के सहयोग से इन स्कूलों में बच्चो ने सैंकड़ो की संख्या में अपनी लीगल स्टडीज विषय पढ़ने के लिए अर्जी इस आशा के साथ दाखिल की है की कम से कम 10 साल की देरी के बाद उन्हें ये विषय चुन के पढ़ने का अधिकार प्राप्त होगा। यहां ये बताना जरूरी है की यही विषय जब ज्यादा खोज की तो पता चला कि दिल्ली के नामचीन प्राइवेट पब्लिक स्कूल में बच्चो को पढ़ाया जा रहा है और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चो को महरूम रखा गया है। ये विषय खासकर Arts and Commerce stream के बच्चो को काफी लाभ देगा 12th के बाद होने वाले सभी एंट्रेंस एग्जाम में लाभ देगा अभी XI के दाखिले चल रहे है इस जानकारी सेबच्चे अपना भविष्य बना सकते हैं IIM MBA CLAT CUET Teacher Law Lawyer BBA CA CS हर फील्ड मेयही समय है सही समय हैहमारे आपके और सभी के बच्चो के लिए CBSE notification हैं बुक्स है सिलेब्स है बच्चे मांग रहे है ।दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री दिल्ली के मुख्य मंत्री सहित दिल्ली शिक्षा विभाग निदेशक और क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी के साथ साथ सभी HOS को ज्ञापन देकर तुरंत प्रभाव से सभी स्कूलों को बच्चो को लीगल स्टडीज विषय बच्चो को इसी सत्र से कक्षा XI XII में उपलब्ध कराने के लिए आदेश पारित करने हेतू ज्ञापन भी दिए गए है।