झुग्गी में निवास कर रहे बच्चों के साथ करूणा मिश्रा ने बनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस

*झुग्गी में निवास कर रहे बच्चों के साथ करूणा मिश्रा ने बनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस*

कुशल समाज सेविका श्रीमति करूणा मिश्रा ने करूणदृष्टि ट्रस्ट की टीम के साथ झुग्गी में निवास कर रहे बच्चों के साथ अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। करूणा मिश्रा का कहना है कि उत्साह हमारे जीवन का पावर हाऊस होता है। उत्साह से आत्मविश्वास बढ़ता है और जब पावर हाऊस के साथ आत्मविश्वास जुड़ता है तो इंसान सोच से भी बड़ा करता है। कहा जाता है जहाँ प्रयत्नों की ऊँचाई अधिक होती है वहाँ हर बाधा को झुकना पड़ता है। मुझे बेन हैमरज हुआ था, हाँ, मुझे ब्रेन हेमरेज हुआ था जिन्दगी निराश होने लगी थी.लेकिन मेरी जिन्दगी में खुशियां लाने के लिए फिर से सभी को धन्यवाद।सभी की प्राथना और आशीर्वाद से मुझे नयी जिंदगी मिली है। ये प्यार मैं कभी नहीं भुल सकती। योग एक अति प्राचीन परम्परा है, जिसकी उत्पत्ति भारत देश से मानी जाती है। करुणा मिश्रा अपनी टीम के साथ के साथ बच्चों के साथ अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया और बताया कि योग हमारे जीवन के लिए कितना जरूरी है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए डी डी ए पार्क बिन्दापुर गई जिसमें उनके साथ शशि शर्मा, मधु बंसल, निधि, आरती, कशिश, सुप्रीया, जिनत ने भी योगा किया।