जैन मंदिर में आयोजित शिक्षण शिविर में सौ से अधिक शिविरार्थी ग्रहण कर रहे हैं धार्मिक शिक्षा

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा। श्रमण संस्कृति संस्थान द्वारा आयोजित शिक्षण शिविर में बच्चों को संस्कार, धर्म और समाज के प्रति जागरूक बनाने के लिए शिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला छतरपुर के बक्सवाहा जैन मंदिर में आयोजित इस शिक्षण शिविर में श्रमण संस्थान से आये हुए विद्वान पं आकाश जैन शास्त्री (भोपाल) एवं पं आयुष जैन शास्त्री (लार) टीकमगढ़ के द्वारा छोटे एवं बड़े बच्चों को बालबोध भाग-1 और भाग-2 तथा महिलाओं एवं पुरुषों वर्ग को छहढाला, इष्टोपदेश और द्रव्यसंग्रह आदि शास्त्रों की शिक्षा दी जा रही हैं।

उल्लेखनीय हैं कि इस शिक्षण शिविर में संस्कृति में विद्वत्ता प्राप्त शिक्षक द्वारा धर्म के महत्व और उसके अनुसरण करने के तरीकों के बारे में बात की जा रही है। इसके साथ ही समाज और धर्म के विभिन्न पहलुओं पर भी बात की जा रही हैं ताकि लोग उन्हें समझ सकें और उनके अनुसरण में सक्षम हों सकें।

इस शिक्षण शिविर के स्थानीय संयोजक अनेकांत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बक्सवाहा के श्री श्री श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन छोटा मंदिर में श्रवण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारंभ 03 मई से 10 मई तक आयोजित किया जा रहा है जो दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है. बक्सवाहा में आयोजित इस शिविर में करीब 100 से अधिक से शिविरार्थी भाग ले रहे हैं।

शिविर के दौरान प्रातः जिनअभिषेक एवं सामुहिक नित्य पूजन के बाद सुबह की कक्षाएं संचालित होती हैं. तथा शामको आरती, सायंकालीन कक्षाओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है।