राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस पर बकस्वाहा मे डी.ई.सी. गोली खिलाई गई ।

विनोद कुमार जैन

फाइलेरिया (हाथीपाँव) की रोकथाम हेतु 2 साल से ऊपर के लोगों को डीईसी, एलबेन्डाजोल एवं आईवरमेक्टिन की गोली का सेवन करवाया गया ।

जिसमे आँगनवाडी वार्ड नंबर – 07 कार्यकर्ता- श्री सुनीता जैन सहायका – श्री सविता जैन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बकस्वाहा से श्री रामगोपाल मिश्रा एवं श्री पी.सी.आई. से बृजेश यादव ने लोगो को राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं सभी डीईसी की गोली का सेवन जरूर करें और दूसरे लोगो को भी कराये बक्सवाहा की सभी आँगनवाडी 1 से 15 वार्ड में राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस पर बकस्वाहा मे डी.ई.सी. गोली खिलाई गई ।