अवैध तरीके से विद्युत ट्रांसफार्मर रखवाने पर हुई 7 लोगों पर एफ आई आर

बक्सवाहा विद्युत विभाग का कारनामा,लाखों की राशि का गमन

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा/- विकासखंड में कई दिनों से विद्युत चोरी का काम चल रहा था यहां पदस्थ रहे  कनिष्ठ अभियंता रामकेश लोधी द्वारा किसानों से पैसे लेकर अवैध तरीके से ट्रांसफार्मर रखकर विद्युत सप्लाई दी गई थी जिसके बाद सहायक अभियंता बिजावर के द्वारा जांच पूर्ण होने के बाद बक्सवाहा थाने में 7 लोगों पर एफ आई आर दर्ज कराई गई है
जानिए पूरा मामला

बक्सवाहा विकासखंड में किसानों को सुचारू रूप से विद्युत कनेक्शन के बावजूद भी पर्याप्त मात्रा में विद्युत लाइट नहीं दी जा रही थी किसानों को फिजूल तरीके से परेशान कर अवैध वसूली की जा रही थी किसानों के पास विद्युत कनेक्शन की रसीद होने के बावजूद भी पदस्थ कनिष्ठ अभियंता द्वारा बिजली के तारों एवं मोटरों को उठाकर अवैध वसूली कर किसानों को परेशान किया जा रहा था जिसके बाद 1 जनवरी को  प्रिंट मीडिया पेपर के माध्यम से इसे उजागर किया गया जिसके बाद 29 जनवरी को सहायक अभियंता द्वारा बक्सवाहा थाना आकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया
बक्सवाहा में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता रामकेश लोधी एवं ठेकेदार प्रदीप जैन, हरीश लोधी, शहजाद उफ् राजू खान, भगवान सिंह, रोहित साहू, राहुल गुप्ता के विरुद्ध धारा 420, 409, 34 ताहि अपराध पंजीबद्ध किया गया।
कनिष्ठ अभियंता रामकृष्ण लोधी ने सभी 6 लोगों के साथ मिलकर विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड को क्षति पहुंचाने एवं कंपनी की बिना स्वीकृति के ट्रांसफार्मर स्थापित करने एवं अवैध कनेक्शन की राशि का वितरण  निम्न अनुसार कार्य किया जिसके बाद हरीश लोधी के अनुसार 25 केवीए पर 111200. 2 राशि, प्रदीप जैन सागर 6000. 3 राशि, शहजाद खान 322000 4 राशि, भगवान सिंह रामटोरिया80000. 5 राशि, रोहित साहू सागर 64000. 6 राशि, राहुल गुप्ता90000. 7 राशि, सुरेंद्र सिंह एवं छोटे रजक32000 कुल
राशि17600003 का गमन पाया गया
किस के खेत में अवैध रखी थी ट्रांसफार्मर

हरीश लोधी सुजारा, गजराज पिता खूब सिह लोधी ग्राम देवरी, जुझार सिंह पिता अर्जुन सिंह ग्राम देवरी, सरूप  लोधी ग्राम देवरी, नन्हे भाई ग्राम नादपोद, करण सिंह लोधी देवरी, भरत सिंह लोधी ग्राम देवरी, बाबूलाल काछी मजगुवा घाटी, रमेश अहिरवार मजगुवा घाटी, आसाराम यादव मझगवां घाटी, जनक ग्राम सेडारा, राम सिंह यादव ग्राम चौरई, सुखदेव यादव ग्राम चौरई, गोपाल यादव ग्राम धरमपुरा, रामेश्वर यादव पाली हार, कल्याण सिंह लोधी ग्राम सेडारा, राधा रानी ग्राम देवरी, किशन लोधी खतहरियाहार ग्राम देवरी, अभिषेक ब्यास देवपुर, बबलू लोधी खमरिया, विजय राजा ग्राम बेरखेड़ी, पुष्पेंद्र राजा बेरखेड़ी, बबलू यादव ग्राम पाली हार, राम सिंह लोधी बागरोदा,  सहायक अभियंता के साथ अलग-अलग जिले से अधिकारियों द्वारा आकर 29 दिसंबर को जांच की गई तत्परता दिखाते हुए 6 जनवरी को फिर से अधिकारियों की टीम ने द्वारका प्रसाद बक्सवाहा में भसान बाबा के पास मनोज यादव बीरमपुरा मैं अवैध रूप से ट्रांसफार्मर लगे पाए  जिसकी किराए की राशि कंपनी के खाते में जमा नहीं की गई 27 दिसंबर को प्रभारी कनिष्ठ अभियंता रामकेश लोधी एवं कंपनी की ओर से अधिकृत ठेकेदार प्रदीप जैन सागर हरि सिंह लोधी पिता मोहन सिंह निवासी देवपुर, शहजाद उर्फ राजू खान निवासी सटई, भगवान सिंह निवासी रामटोरिया, रोहित साहू निवासी सागर एवं राहुल गुप्ता निवासी बक्सवाहा पर ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए गए जिससे उपभोक्ताओं के अनावश्यक लाभ पहुंचाकर प्राप्त राशि स्वयं व्यय मैं उपयोग कर कंपनी से धोखा धड़ी कर कंपनी की कुल राशि की आर्थिक क्षति पहुंचाई थी जिसके बाद दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध अधीक्षण अभियंता सागर की जांच प्रतिवेदन के बाद इन सभी 7 लोगों पर बक्सवाहा थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *