बक्सवाहा प्रीमियर लीग चौथे दिन 2 मैच किए गए आयोजित

विनोद कुमार जैन

पहला मैच नीरज एकादश और अंकित क्लब के बीच खेला गया नीरज एकादश नै पहले खेलते हुए 12ओवर में 109 रन बनाये लखन ने 27 गोविंद 24 और नीरज ने 22 रन बनाए जवाब में अंकित क्लब ने यह मैच 2 विकेट से जीत लिया शिवा चौरसिया ने नाबाद 36 एवं विक्रम पटेल ने 22 रन बनाए शिवा चौरसिया मैन ऑफ द मैच रहे इस मैच के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि किशनपुरा मनोहर सिंह लोधी,देवेंद्र सिंह लोधी रहे

आज का अंतिम मैच गर्ल्स के बीच खेला गया जिसमें ब्लैक कोबरा सांसद प्लेविन और वाइट टाइगर एसपीसी के बीच खेला गया ब्लैक कोबरा गर्ल्स नेम टॉस हारकर 12ओवर में 1 विकेट खोकर 126रन बनाए ब्लैक कोबरा गर्ल्स की ओर से संगीता लोधी ने नाबाद 57 रन बनाए और साक्षी नामदेव ने 31 एवं रामकली अहिरवार ने नाबाद 20 रन बनाएजवाब में वाइट टाइगर एसपीसी ने बहुत अच्छी शुरुआत करते हुए 8 ओवर में 90 रन बिना विकेट खोए बनाएं लेकिन इसके बाद साक्षी नामदेव की अच्छी गेंदबाजी की से एक ही ओवर में 2 विकेट गिर गए और अंत में एसपीसी की टीम यह मैच 15 रन से हार गई एसपीसी की ओर से आकृति परिहार नै 30 रन और प्रीति यादव ने 35 रन बनाए लेकिन बाद के बल्लेबाज तेज ना खेलने के कारण उनकी टीम को यह मैच हारना पढा ।

संगीता लोधी वूमैन ऑफ द मैच रही ।इस मैच के मुख्य अतिथि रामकिशोर अहिरवार पार्षद वार्ड नंबर 15 विजय सिंह पायक पहाड़ गांव मुकेश रावत पंचम राज यादव एवं व्यायाम शिक्षक देवी सिंह राजपूत उपस्थित रहे ।नगर में 33 बां आयोजन एलएफसी अकैडमी और लायंस क्लब के जूनियर खिलाड़ियों के संयुक्त तत्वाधान में बाबूलाल श्रीवास्तव स्टेडियम में आज के मैच का आंखों देखा हाल विनोद बिल्थरे महेश पटेल धर्मेंद्र सिंह लोधी हर्षित सेन भूपेंद्र सेन ने सुनाया । स्कोरिंग में कपिल लोधी शैलेंद्र सिंह एवं निर्णायक की भूमिका में गोलू बिल्थरे रूप सिंह लोधी नीलेंद्र सिंह हनी सिंह एवं रब्बे खान रहे।

लायंस क्लब के कप्तान कपिल लोधी ने बताया कल इसी मैदान पर 11:00 से कुल 3 मैच खेले जाएंगे अधिक से अधिक जनता मैदान पर पधार कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।