अतर्रा ने सूरजकुंड हरा बनाई बढत, 2 विकेट के साथ 18 रन बनाने वाले अस्मित को चुना गया मैन ऑफ द मैच
शत्रुघन प्रताप पाल – सक्सेस मीडिया न्यूज
————————————————————-
चित्रकूट। जिला मुख्यालय के पुरवा तरौहां गांव में चल रहे मां कालिका देवी क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच मे अतर्रा और सूरजकुंड का मुकाबला हुआ। मैच की शुरुवात मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान पुरवा तरौहां श्री मोहन लाल द्वारा खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर कराया गयी ।विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुभाष चंद्र मिश्र,डॉ मेराज जी उपस्थित रहे।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूरजकुंड की टीम निर्धारित 15 ओवर में 12 ओवर खेलकर 50 रन बनाकर आलआउट हो गयी।लक्ष्य का पीछा करने के अतर्रा की टीम शुरुवात सधी हुई रही।अतर्रा ने मात्र 5 ओवर में मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। 2 विकेट और 18 रन बनाने वाले खिलाड़ी अस्मित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अतिथि डॉ मेराज सिद्दीक़ी द्वारा दिया गया।वही तीसरे लीग मैच एक टीम के समय से न पहुचने से सतना की टीम वाकओवर मिलने से सतना की टीम ने अगले राउंड में प्रवेश किया।मैच में अंपायर ललित त्रिपाठी,आशीष,कॉमेंटेटर इब्रान,स्कोरर रमेश मिश्रा , सहित अजय यादव,गौरव मिश्रा, शरीफ खान, गोपाल मिश्रा,ललित त्रिपाठी,पवन मिश्रा,अंकुर त्रिवेदी मनोज मिश्रा गोरेलाल गौतम आदि ने सहयोग प्रदान किया।
