
चांपा राज्य महिला आयोग की सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय शशिकांता राठौर को प्रेस क्लब चांपा के प्रतिनिधि मंडल ने उनके निवास स्थल पर पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके शोक संतप्त परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि वे जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता थीं और हमेशा जनहित के कार्यों को अंजाम देती रहीं हैं, उनके असामयिक निधन से जिले को अपूरणीय क्षति हुई है।
प्रेस क्लब चांपा ने शशिकांता राठौर को दी श्रद्धांजलि..
श्रद्धांजलि के अवसर पर प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा, सचिव मूलचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी, सदस्यता प्रभारी शैलेश कुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी विवेक शर्मा, गौरव गुप्ता, संतोष देवांगन, सक्ति के वरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल, जांजगीर से पुरुषोत्तम राठौर सहित राठौर परिवार के सदस्य गण उपस्थित थे।