मामला बकस्वाहा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम कछार का है जहा जूडी सिंचाई परियोजना के अंतर्गत तालाब का निर्माण कार्य प्रगति पर है पर निर्माण एजेन्सी द्वारा डूब क्षेत्र के भू मालिको को मुआवजा नहीं दिया गया।

कछार गांव के ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर आज बकस्वाहा मुख्यालय पहुंचे जहां तहसीलदार श्यामाचरण चौबे को ज्ञापन सौंपा जिसमे जूडी सिंचाई परियोजना के अंतर्गत बनने वाले तालाब के डूब क्षेत्र में आने वाले कछार गांव के ग्रामीणों की कृषि भूमि समेत आवासीय मकानों का शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की जिससे ग्रामीण समय रहते अन्यत्र विस्थापन कर सके।
ग्रामीणों का कहना है कि तालाब का निर्माण छतरपुर जिले की सीमा में किया जा रहा है वही निर्माण एजेन्सी दमोह जिले कि है जिससे मुआवजा मिलने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है मुआवजे का सर्वे भी करा लिया गया है पर हितग्राहियों को नोटिस नहीं दिए गए वही तालाब का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है
तहसीलदार श्यामा चरण चोबे का कहना
ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन दिया साथ ही उन्होंने कहां की हमारे घरों का और जो कुआ बोर है उनका मुआवजा नहीं मिल रहा ज्ञापन को वरिष्ठ अधिकारीयो को भेज दिया जाएगा