साफ़ सफ़ाई को लेकर लोगों को किया जागरूक
\\__________शिवरामअठ्या____________\\
जिले में शासन के आदेश पर मेरा गांव स्वच्छ गांव अभियान चलाया जा रहा ग्राम पंचायत सैडारा के द्वारा स्वच्छ की बयार बहाई जा रही है तो वही जेसीबी लगाकर गांव में नालो एवं जगह जगह लगे कूड़े के ढेर की सफाई कराई जा रही है

जेसीबी ट्रैक्टर से कराया गया सफाई कार्य
ग्राम पंचायत सैडारा द्वारा जेसीबी ट्रैक्टर लगाकर साफ सफाई अभियान चलाया गया कूड़ा करकट एक ट्राली में भरकर कचड़े को गांव के बाहर फेंका गया सुबह से ही ग्राम पंचायत सैडारा के द्वारा प्राथमिक स्कूल के सामने एवं सैडारा मेन रोड पर लगे कूड़े के ढेर को जेसीबी लगाकर साफ सफाई अभियान शुरू करा दिया गया था
इसी दौरान स्वच्छता अभियान में मौजूद रहे सैडारा सरपंच प्रतिनिधि नत्थू यादव, रोजगार सहायक सचिव राधेश्याम साहू, सचिव ज्ञानचंद अहिरवार,स्वामी यादव, जगभान राय,दशरथ विश्वकर्मा,राजेन्द्र सुरैया एबं समस्त ग्राम सहयोगी