विनोद-कुमार जैन
बकस्वाहा :- जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुनेहरा में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे आस पास के गॉवो की टीमे हिस्सा ले रही है आयोजन मे मुख्यअतिथि के रूप मे सुश्री रामसिया भारती जी के द्वारा फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ कर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुये कहा की गांव में युवाओं के बीच खेल की प्रतिभाओं की कमी नहीं है पर उक्त संसाधन की कमी के कारण यहां के खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं उन्होंने सरकार से मांग किया कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर उन्हें सहयोग करें।

पहला मैच ग्राम कुशमाड और भुजपुरा के बीच खेला गया जिसमे ग्राम कुशमाड टीम ने 12 ओवर में 81 रन बनाये तो वही ग्राम भुजपुरा टीम ने 11 ओवर में जीत हासिल की आज के में मेन आफ दा मैच गनपत लोधी कुशमाड रहे।

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी सुश्री रामसिया भारती जी , विशिष्टअतिथि बक्सवाहा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पं संजय दुबे जी “संजू भाईया” , डॉ आर .बी. राजपूत , श्री राजा भैया बण्डा, जिलाध्यक्ष अनु. जाति डॉ राजीव अहिरवार ,विधानसभा संयोजक सुरेन्द्र प्रजापति ,धनसिंह लोधी , खेतसिंह लोधी , गुलाब सिंग लोधी एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।