बकस्वाहा में 3 करोड़ की लागत से बन रहा सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम

एक्सीलेंस स्कूल के मैदान में यह स्टेडियम एक साल की अवधि में बनकर तैयार होगा

\\___________विनोद कुमार जैन___________\\

बकस्वाहा :- बकस्वाहा नगर व क्षेत्र की खेल प्रतिभा को निखारने, तरासने और उन्हें नया मुकाम दिलाने के उद्देश्य से नगर के एक्सीलेंस स्कूल के खेल मैदान पर 3 करोड़ की लागत से सर्व सुविधायुक्त स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।

अभी तक बकस्वाहा क्षेत्र में विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं के लिए सुविधायुक्त न स्टेडियम है और न ही कोई सुविधाजनक खेल मैदान है। इससे नगर व क्षेत्र के युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को परिमार्जित नहीं कर पा रहे हैं। लंबे समय से यहां एक सुविधायुक्त स्टेडियम निर्माण की मांग चल रही थी। इसे देखते हुए प्रदेश शासन ने स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। अब इस स्टेडियम के बन जाने के बाद नगर एवं क्षेत्र के खिलाड़ियों, छात्रों को खेलों की बारीकियां सीखने में सुविधा होगी। यहां क्रिकेट, फुटबाल, वॉलीबॉल, बॉस्केट बॉल, हॉकी, बेडमिंटन सहित अन्य खेलों की प्रतियोगिताएं भी हो सकेंगी। जिससे यहां के युवा ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे।

तीन दिन पहले नगर परिषद अध्यक्ष किरण बृजगोपाल सोनी ने गैंती चलाकर स्टेडियम निर्माण का शुभारंभ किया। इस मौके पर मंत्री दर्जा प्राप्त भाजपा नेता विनोद गोटिया, बड़ामलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी, सीएमओ एसएस तिवारी, उपयंत्री शोभित मिश्रा, सभी पार्षद एवं गणमान्य नागरिेक मौजूद रहे।

इस तरह होगा निर्माण कार्य:

नगर परिषद के उपयंत्री शोभित मिश्रा ने बताया कि एक्सीलंेस स्कूल के खेल मैदान पर इस स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। इसमें 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके तहत चारों ओर बाउंड्रीवॉल, पवेलियन, इंडोर हॉल, पार्किंग, दर्शकों के बैठने के लिए चारों कौनों पर स्टेयर, ट्रेक का निर्माण होगा। स्टेडियम में हाईपावर लाइटिंग भी की जाएगी। स्टेडियम का निर्माण एक वर्ष में पूरा हो जाएगा।