चांपा। नगरपालिका सीएमओ ने आज शाम तहसीलदार और पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की है। सीएमओ,तहसीलदार एवं चांपा पुलिस की टीम ने बेरियर रोड चांपा में संचालित जायसवाल भवन के छह व्यवसायिक दुकान और एक एसबीआई एटीएम को सील कर दिया है। अतिक्रमण के खिलाफ इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि चांपा एसडीएम अराध्या राहुल ने सीएमओ प्रहलाद पाण्डेय को पत्र लिखकर निर्देशित किया कि बेरियर रोड में स्थित जायसवाल भवन के प्रोप्राइटर राजीव जायसवाल ने नजूल की भूमि खसरा नंबर 633/1 रकबा 12.38 में से 114.75 वर्गमीटर भूमि को अपनी निजी भूमि में मिलाकर तीन मंजिला मकान बनाया है। साथ ही व्यवसायिक दुकानों और एसबीआई का एटीएम संचालन के लिए किराए में उपलब्ध कराया गया है। एसडीएम ने नपा सीएमओ को नजूल की भूमि में संचालित दुकानों और एटीएम सेंटर को सील करने का आदेश जारी किया था। इसके परिपालन में नपा सीएमओ प्रहलाद पाण्डेय ने आज शाम तहसीलदार चंद्रशीला चंद्रा और चांपा पुलिस के सहयोग से राजीव जायसवाल के भवन में दबिश दी। जांच पड़ताल के बाद सीएमओ प्रहलाद पाण्डेय ने छह दुकान और एक एसबीआई के एटीएम सेंटर को सील कर दिया है। इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया है। बहरहाल, सीएमओ ने छह दुकान और एटीएम सेंटर को सील करने के बाद प्रतिवेदन एसडीएम को भेज दिया है।