


स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में सोनारिन महिलाएं गरबा संग देर रात तक झुमती रही साथ देते पुरुष, युवतियां और बच्चियां ! डांडियां रास-गरबा नृत्य का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके ।
गरबा दीप प्रज्ज्वलित करके चारों ओर वृत्ताकार बनाकर डांडिया और गरबा नृत्य करती हुई महिलाएं खूबसूरत नज़र आ रही हैं।
स्वर्णकार समाज चांपा के द्धारा डांडिया रास गरबा महोत्सव का आयोजन दो दिवसीय आयोजन का आज़ दुसरा दिन ।
सक्सेस मीडिया न्यूज़ चांपा । नवरात्रि पर्व के आते ही चारों ओर उत्सवी माहौल छा जाता हैं इसके साथ ही शुरू हो जाता हैं गुजरात की तर्ज पर रास गरबा लोक नृत्य । वैसे तो गरबा गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश के प्राचीन लोक नृत्यों में से एक हैं शुरुआत में इसका असर केवल गुजरात राज्य तक ही सीमित था। जबर्दस्त ख्याति के चलते छत्तीसगढ़ अंचल के कोने-कोने में प्रसिद्ध हो गया हैं। डंडा,थाली, चुटकी और मंजीरा का ताल देते हुए स्वर्णकार समाज चांपा के तत्वावधान में आयोजित उर्जावान युवकों के संकल्प शक्ति के परिणाम स्वरूप और ईश्वरीय कृपा से दिनांक 28 सितंबर 2022 प्रथम दिन शानदार कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर भवन चांपा में सम्पन्न हुआ । दस-दिनों तक डांडिया और गरबे की प्रेक्टिस और बेहतरीन परफार्मेंस के आधार पर समाज की महिलाएं सोलह श्रृंगार धारण सटीक केस सज्जा और मेकअप करके प्रतिभागी बनी । हल्की-हल्की ठंडक मौसम, मंदिर में देवी दर्शन और गली मुहल्ले में दुर्गा स्थापन को देखकर सात बजें से रात्रि साढ़े दस बजे तक गरबा महोत्सव में असंख्य लोग सहभागी बने। देवी आराधना के डांडिया रास गरबा महोत्सव के निर्बाध कार्यक्रम का हिस्सा बने। पहले दिन से ही गरबे का माहौल जम गया हैं और कल और भी जमेगा । श्रद्धालु पूरे उत्साह और उमंग के साथ आज़ पुनः भाग लेंगे । चांपा नगर के इतिहास में पहली बार एकजुटता से स्वर्णकार समाज डांडिया और रास गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन कर रही हैं । महिलाएं नवयुवतियां और बच्चों के लिए अलग अलग प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। युगल दंपतियों के लिए भी अलग स्टेज़ बनाई गई हैं। गरबा का पारंपरिक नृत्य और सेल्फ़ी पोज़ लेने के लिए विशेष रूप से सुसज्जित स्टेज़ बनाई गई हैं । प्रतिभागी में शामिल होने वाले लोगों को और विशेष रूप से स्वागत-सत्कार के साथ आमंत्रित किया गया हैं । अगर यह आयोजन सफ़ल हो जाता हैं तो भविष्य में और भी भव्य रुप से आयोजन करने की रुपरेखा निर्धारण किया जाएगा ।
डांडिया,रास-गरबा महोत्सव में फैशन का रंग जमकर दिखाई दिया : शशिभूषण सोनी।
प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति चांपा के सचिव एवं साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण ने त्यौंहार की रौनक फीकी कर दिया था । इस वर्ष सभी समाज यथा, अग्रवाल, देवांगन, सोनी, थवाईत, ब्राम्हण,बरेठ , कंवर, केसरवानी सहित अन्य समाज के लोग नवरात्र में देवी की प्रतिमा प्रतिस्थापित कर रास गरबा और डांडिया महोत्सव का आयोजन कर रहें हैं । स्वर्णकार समाज चांपा ने एक माह पहले से ही रुपरेखा निर्धारण कर स्थल मालिक भवन , लोहार पारा चांपा में तैयारियों को अंतिम रूप दिया। स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में डांक्टर भीमराव अम्बेडकर भवन, परशुराम मार्ग स्थित भवन में 28 सितंबर और 29 सितंबर 2022 को नवरात्रि पर्व पर बहू , बेटियां और समाज की महिला, पुरुष उल्लासित होकर भाग लेंगी, और पारंपरिक पोशाक और सोने-चांदी के आभूषणों से सुसज्जित होकर नृत्य भी करेंगी । नवरात्र उत्सव में पुरुष और महिला का एक साथ मिलकर रास-गरबा करना पुरुष-महिला के सहचरी और समतुल्य हैं। हमारी संस्कृति में वैसे भी नारी शक्ति को देवी का रुप दिया गया हैं। समाज के तत्वावधान में आयोजित नवरात्र डांडिया रास-गरबा महोत्सव में शामिल सभी बहनों को बधाईयां । एकजुटता दिखाते हुए समाज का नाम रौशन करें।
ऐसे आयोजन से सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ता है, कुलवंत सिंह सलूजा ।
प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा ने कोसा , कांसा एवं कंचन की नगरी चांपा में ऐसे आयोजनों के लिए बधाई दिया हैं और उन्होंने कहा कि पर्व और त्यौहार हमारे जीवन को खुशियों से सराबोर करता हैं सभी वर्ग के लोग बिना किसी भेदभाव के सहभागी बनते हैं और इससे सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ता हैं ।
डांडिया रास-गरबा कार्यक्रम बहुत ही अच्छा रहा : संतोष कुमार सोनी ।
स्वर्णकार समाज के केन्द्रीय सचिव और अधिवक्ता संतोष कुमार सोनी ने बताया कि प्रतिभागियों ने रंग बिरंगे परिधान के साथ लोक लुभावन गरबा प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया । बिना थकावट निरन्तर नृत्य प्रस्तुति सराहनीय हैं । प्रशिक्षकों ने बहुत सुंदर तरीके से पन्द्रह दिन तक प्रशिक्षण दिया हैं , जिसकी बदौलत कार्यकम अच्छा बन पाया । उन्होंने कहा कि स्वर्णकार समाज के प्रतिष्ठित स्वजनों का सहयोग कार्यक्रम स्थल डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर भवन की खूबसूरती के रूप में परिलक्षित हो रहा हैं । भवन का सजावट बहुत अच्छा हैं । सेल्फी पॉइंट का आइडिया अच्छा रहा जो आकर्षण का केंद्र था , सभी ने लाभ लिया ।
आयोजन समिति ने जताया हैं आभार ।
आयोजकों के साथ उन सभी स्वजनों को जिन्होंने आर्थिक , शारीरिक व मानसिक सहयोग प्रदान किया हैं सभी धन्यवाद के पात्र है । सभी का साधुवाद आज़ के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामना । स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष, आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने डांडिया रास-गरबा के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों , प्रशिक्षकों, युवा वर्ग, महिला शक्ति एवं समाज के वरिष्ठों, प्रबुद्ध जनों और तन-मन और धन से सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया हैं ।